देना हो तो दीजिए जनम जनम का साथ भजन
देना हो तो दीजिए जनम जनम का साथ
देना हो तो दीजिए जनम जनम का साथ,
मेरे सर पर रख दो बाबा अपने ये दोनों हाथ,
देने वाले श्याम प्रभु से धन और दौलत क्या माँगे,
श्याम प्रभु से माँगे तो फिर नाम और इज्ज़त क्या माँगे,
मेरे जीवन में अब कर दे तू कृपा की बरसात,
देना हो तो दीजिए जनम जनम का साथ,
मेरे सर पर रख दो बाबा अपने ये दोनों हाथ,
श्याम तेरे चरणोँ की धूलि धन दौलत से महँगी है,
एक नजर कृपा की बाबा नाम इज्ज़त से महँगी है,
मेरे दिल की तम्मना यही है, करूँ सेवा तेरी दिन रात,
देना हो तो दीजिए जनम जनम का साथ,
मेरे सर पर रख दो बाबा अपने ये दोनों हाथ,
झुलस रहें हैं गम की धूप में, प्यार की छइयाँ कर दे तू,
बिन माँझी के नाँव चले ना, अब पतवार पकड़ ले तू,
मेरा रास्ता रौशन कर दे, छायी अँधियारी रात,
देना हो तो दीजिए जनम जनम का साथ,
मेरे सर पर रख दो बाबा अपने ये दोनों हाथ,
सुना है हमने शरणागत को अपने गले लगाते हो,
ऐसा हमने क्या माँगा जो देने से घबराते हो,
चाहे जैसे रख बनवारी, बस होती रहे मुलाक़ात,
देना हो तो दीजिए जनम जनम का साथ,
मेरे सर पर रख दो बाबा अपने ये दोनों हाथ,
मेरे सर पर रख दो बाबा अपने ये दोनों हाथ,
देने वाले श्याम प्रभु से धन और दौलत क्या माँगे,
श्याम प्रभु से माँगे तो फिर नाम और इज्ज़त क्या माँगे,
मेरे जीवन में अब कर दे तू कृपा की बरसात,
देना हो तो दीजिए जनम जनम का साथ,
मेरे सर पर रख दो बाबा अपने ये दोनों हाथ,
श्याम तेरे चरणोँ की धूलि धन दौलत से महँगी है,
एक नजर कृपा की बाबा नाम इज्ज़त से महँगी है,
मेरे दिल की तम्मना यही है, करूँ सेवा तेरी दिन रात,
देना हो तो दीजिए जनम जनम का साथ,
मेरे सर पर रख दो बाबा अपने ये दोनों हाथ,
झुलस रहें हैं गम की धूप में, प्यार की छइयाँ कर दे तू,
बिन माँझी के नाँव चले ना, अब पतवार पकड़ ले तू,
मेरा रास्ता रौशन कर दे, छायी अँधियारी रात,
देना हो तो दीजिए जनम जनम का साथ,
मेरे सर पर रख दो बाबा अपने ये दोनों हाथ,
सुना है हमने शरणागत को अपने गले लगाते हो,
ऐसा हमने क्या माँगा जो देने से घबराते हो,
चाहे जैसे रख बनवारी, बस होती रहे मुलाक़ात,
देना हो तो दीजिए जनम जनम का साथ,
मेरे सर पर रख दो बाबा अपने ये दोनों हाथ,
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
दीनानाथ मेरी बात भजन || Dinanath Meri Baat Bhajan With Lyrics || Khatu Shyam Bhajan 2024
खाटू नगरी में एक अति प्राचीन शिवालय भी है | कहते है औरंगजेब की सेना ने एक बार इस शिवालय में स्थापित शिवलिंग पर तलवार से प्रहार कर इसे खंडित करना चाहा | तब तलवार के प्रहार से इस शिवलिंग में दरार आ गयी और फिर खून की धार फुट पड़ी | शिवलिंग से लहू की धार देखकर औरंगजेब की सम्पूर्ण सेना के होश उड़ गये | आज भी इस शिवलिंग पर उस तलवार प्रहार के निशान उभरे हुए है |
Bhajan - Dinanath Meri Baat Chani Koni Tere Se
Singer - Maya Goswami
Music - Binny Narang (9991980610)
Video- Shalini Sharma (7015960610)
Category: Hindi Devotional (Shyam Bhajan)
Singer - Maya Goswami
Music - Binny Narang (9991980610)
Video- Shalini Sharma (7015960610)
Category: Hindi Devotional (Shyam Bhajan)
- तू दयालु है दाता मेरे तेरी छाया में मैं पल रहा Tu Dayalu Hai Data
- मैं तो दीवाना थारे नाम का Main To Diwana Thare Naam Ka
- किया श्याम से जो वादा मिलने का Kiya Shyam Se Jo Wada
- थारी मोरछड़ी सरकार सर पे फिरा दियो एक बार Thari Morchhadi Sarkar
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
