मच गयो नन्द भवन में शोर यशोदा

मच गयो नन्द भवन में शोर यशोदा लल्ला

 
मच गयो नन्द भवन में शोर यशोदा लल्ला Mach Gayo Nand Bhawan Lyrics

नन्द के आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की,
नंद के आनंद भयो, जय कन्हैयाँ लाल की,
हो मच गयो नन्द भवन में शोर, यशोदा लल्ला जायों है,
यशोदा लल्ला जायों है, यशोदा लल्ला जायों है,
हो, खुशियाँ छाई चारों ओर, यशोदा लल्ला जायों है,

पूछें नन्द बता दे माई, कैसों है मेरो कृष्ण कन्हाई,
आधी रात को जनम भयो रंग कारो पायो है,
मच गयो नन्द भवन में शोर, यशोदा लल्ला जायों है,

झूम उठे बृज के नर नारी, हुआ आनंद बड़ो सुखकारी,
होगा पाप का अंत काल, आज कंस को आयो है,
मच गयो नन्द भवन में शोर, यशोदा लल्ला जायों है,

नन्द भवन में खुशियाँ छाई ग्वाल बाल सब माँगे बधाई,
कर दे मन का सब की ही आज शुभ दिन आयों हैं,
मच गयो नन्द भवन में शोर, यशोदा लल्ला जायों है,

देख छवि मन हर्षावे, ऐसो रूप प्रीत मन भावे,
तीन लोक कर जोड़ सखी, सब मंगल गायो है,
मच गयो नन्द भवन में शोर, यशोदा लल्ला जायों है,
हो मच गयो नन्द भवन में शोर, यशोदा लल्ला जायों है,
यशोदा लल्ला जायों है, यशोदा लल्ला जायों है,
हो, खुशियाँ छाई चारों ओर, यशोदा लल्ला जायों है,


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।  
 
 
श्री कृष्ण जन्माष्टमी का NO-1 भजन !! MACH GAYO NAND BHAWAN MEIN SHOR !! 2020 Janmashtami Song
SONG - Mach Gayo Nand Bhawan Mein Shor
SINGER : RANJEET RAJA (9899129981)
Lyrics : Sandeep Aggarwal "Preet" (9212545910)
MUSIC DIRECTOR : RANJEET RAJA

आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Next Post Previous Post