मन मथुरा रो तन वृन्दावन भजन
मन मथुरा रो (अरु-और) (का ) तन वृन्दावन,
नैन बहे यमुना जल पावन,
मन मथुरा रो तन वृन्दावन,
रोम रोम है, गोपी ग्वाला,
धड़कन जपती निसदिन माला,
रोम रोम है, गोपी ग्वाला,
धड़कन ज़पती निसदिन माला,
वृन्दावन की कुञ्ज गलिन के,
प्राण तुम्हीं तो हो नंदलाला,
साँसों में मुरली की सरगम,
ये जीवन है तेरे कारण,
मन मथुरा रो तन वृन्दावन,
मन मथुरा रो तन वृन्दावन,
हाड़ माँस की, इस हाँडी मैं,
प्रेम भक्ति का कर लो मंथन,
हाड़ माँस की, इस हाँडी (तन) मैं,
प्रेम भक्ति का कर लो मंथन (बिलौना),
ये नवनीत चुराने आला (वाला)
दे जाना तू तेरा दर्शन,
मन के मनके पिरो पिरो कर,
निसदिन करती तेरा सुमिरण,
मन मथुरा रो तन वृन्दावन,
नैन बहे यमुना जल पावन,
मन मथुरा रो तन वृन्दावन,
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Man Mathura Tan Vrindavan
Man Mathura Tan Vrindavan · Anuradha Paudwal · Pradyuman Sharma · Bharat AcharyaKrishna Bhajan℗ Super Cassettes Industries Private LimitedReleased on: 1989-09-12
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं