मेरा श्याम आ जाता मेरे सामने
श्याम सवेरे देखूँ तुझको कितना सुंदर रूप है,
तेरा साथ है ठंडी शाया बाकि दुनियाँ धूप है,
जब जब इसे पुकारू मैं,
तस्वीर को इसकी निहारु मैं,
ओ मेरा श्याम आ जाता मेरे सामने,
मेरा श्याम आ जाता मेरे सामनें,
ख़ुश हो जाये अगर साँवरिया किस्मत को चमका देता,
हाथ पकड़ ले अगर किसी का जीवन स्वर्ग बना देता,
ये बातें सोच विचारुं मैं तस्वीर को इसकी निहारूँ मैं,
ओ मेरा श्याम आ जाता मेरे सामने,
मेरा श्याम आ जाता मेरे सामनें,
श्याम सवेरे देखूँ तुझको कितना सुंदर रूप है,
तेरा साथ है ठंडी छाँया बाकि दुनिया धूप है,
जब जब भी जग से हारूँ मैं,
तस्वीर को इसकी निहारूँ मैं,
ओ मेरा श्याम आ जाता मेरे सामने,
मेरा श्याम आ जाता मेरे सामनें,
गिरने से पहले ही आकर बाबा मुझे सँभालेगा,
पूरा है विस्वाश राज को तूफानों से निकलेगा,
ये तन मन तुझपे वारूँ मैं,
तस्वीर की इसकी निहारु मैं,
ओ मेरा श्याम आ जाता मेरे सामने,
मेरा श्याम आ जाता मेरे सामनें,
श्याम सवेरे देखूँ तुझको कितना सुंदर रूप है,
तेरा साथ है ठंडी शाया बाकि दुनियाँ धूप है,
जब जब इसे पुकारूँ मैं,
तस्वीर को इसकी निहारु मैं,
ओ मेरा श्याम आ जाता मेरे सामने,
मेरा श्याम आ जाता मेरे सामनें,
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Mera Shyam Aa Jata Mere Samne By Mayank Agarwal
Bhajan :- Mera Shyam Aa Jata Mere Samne
Singer :- Mayank Agarwal
Lyrics :- Raj Pareek
Music :- Dipankar saha
Lable :- Shree Cassette Industry
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं