मेरे मनमोहन मुरली बजा दे लिरिक्स Mere Manmohan Murali Lyrics
प्यारी लागे मुस्कान तेरी,
श्याम तू ही पहचान मेरी,
ये सारा जग जानें, राधे का श्याम है,
मेरे तो होंठों पे बस तेरा नाम है,
मेरे मनमोहन मुरली बजा दे,
मुरली बजा के जरा मुस्कुरा दे,
प्यारी लागे मुस्कान तेरी,
श्याम तू ही पहचान मेरी,
तू छेड़ तराने कान्हां, तेरी राधा नाचेगी,
तेरी मुरली के संग मेरी पायल बाजेगी,
मेरी पलको में बसा है, मेरी आँखों में है तू,
दिल में मेरी धड़कन मेरी साँसों में है तू,
मेरे मनमोहन मुरली बजा दे,
मुरली बजा के जरा मुस्कुरा दे,
प्यारी लागे मुस्कान तेरी,
श्याम तू ही पहचान मेरी,
मुझे हाथों में उठा ले, मुझे होठों पे सजा ले,
रहूँ हर पल साथ तेरे, मुझे मुरली तू बना ले,
साँसों से सांस लूँ मैं, तेरे दिल में उतर जाऊँ,
मेरे जीवन की तमन्ना, तेरा ही प्यार पाऊँ,
मेरे मनमोहन मुरली बजा दे,
मुरली बजा के जरा मुस्कुरा दे,
प्यारी लागे मुस्कान तेरी,
श्याम तू ही पहचान मेरी,
श्याम तू ही पहचान मेरी,
ये सारा जग जानें, राधे का श्याम है,
मेरे तो होंठों पे बस तेरा नाम है,
मेरे मनमोहन मुरली बजा दे,
मुरली बजा के जरा मुस्कुरा दे,
प्यारी लागे मुस्कान तेरी,
श्याम तू ही पहचान मेरी,
तू छेड़ तराने कान्हां, तेरी राधा नाचेगी,
तेरी मुरली के संग मेरी पायल बाजेगी,
मेरी पलको में बसा है, मेरी आँखों में है तू,
दिल में मेरी धड़कन मेरी साँसों में है तू,
मेरे मनमोहन मुरली बजा दे,
मुरली बजा के जरा मुस्कुरा दे,
प्यारी लागे मुस्कान तेरी,
श्याम तू ही पहचान मेरी,
मुझे हाथों में उठा ले, मुझे होठों पे सजा ले,
रहूँ हर पल साथ तेरे, मुझे मुरली तू बना ले,
साँसों से सांस लूँ मैं, तेरे दिल में उतर जाऊँ,
मेरे जीवन की तमन्ना, तेरा ही प्यार पाऊँ,
मेरे मनमोहन मुरली बजा दे,
मुरली बजा के जरा मुस्कुरा दे,
प्यारी लागे मुस्कान तेरी,
श्याम तू ही पहचान मेरी,
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
दिल के बंद दरवाजे खोल देगा राधा कृष्ण का मधुर रस से भरा गीत। मेरे मनमोहन मुरली बजादे | #Shyam Bhajan Bhajan - Maire Manmohan Murli Bajade
Singer - Khushbu Tiwari
Writer - Sanjay tiwari
Music - Arun Vir
Company / Label :- Prabhu Kripa
Singer - Khushbu Tiwari
Writer - Sanjay tiwari
Music - Arun Vir
Company / Label :- Prabhu Kripa
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं