मेरे श्याम मेरे इस धरा धाम की लाज ना जाए भजन
मेरे श्याम मेरे इस धरा धाम की लाज ना जाएँ,
दुश्मन कितना भी जोर लगा ले आँच ना आएं,
आँच ना आएं, लाज जा जाएँ,
मेरे श्याम मेरे इस धरा धाम की लाज ना जाएँ,
दुश्मन कितना भी जोर लगा ले आँच ना आएं,
रक्षा देश की करते हैं सीमाओं पर जो,
तेरी कृपा का साया भी हर पल उन पर हों,
फौजी ही वतन की आन बान और शान बचाएँ,
दुश्मन कितना भी जोर लगा ले आँच ना आएं,
मेरे श्याम मेरे इस धरा धाम की लाज ना जाएँ,
दुश्मन कितना भी जोर लगा ले आँच ना आएं,
रहता है देश सुरक्षित जिनकी निगरानी में,
कुछ दे जाते बलिदान हैं भरी जवानी में,
उनके परिवारों पर श्याम तेरी छाया हो जाएं,
दुश्मन कितना भी जोर लगा ले आँच ना आएं,
मेरे श्याम मेरे इस धरा धाम की लाज ना जाएँ,
दुश्मन कितना भी जोर लगा ले आँच ना आएं,
तुम योद्धा थे दानी और ज्ञानी बड़े महान,
आज देश का वीर मांगता है वरदान,
हे वीर तुम्हारा शक्ति पुंज इनको मिल जाएँ,
दुश्मन कितना भी जोर लगा ले आँच ना आएं,
मेरे श्याम मेरे इस धरा धाम की लाज ना जाएँ,
दुश्मन कितना भी जोर लगा ले आँच ना आएं,
जिनके होने से हम चैन से सो पाते हैं,
बाबा ये फौजी देश का मान बढ़ाते हैं,
"चौखानी" (लेखक) संग टोनी (सुखजीत सिंह टोनी जी -गायक ) तुझसे ये अरज़ लगाएं,
दुश्मन कितना भी जोर लगा ले आँच ना आएं,
मेरे श्याम मेरे इस धरा धाम की लाज ना जाएँ,
दुश्मन कितना भी जोर लगा ले आँच ना आएं,
15 August 2020 |Independence Day Song |Superhit Desh Bhakti Song 2020 | देशभक्ति गीत |देशभक्ति गाना
Ye Hai Mere Shyam Ka Dar
Ye Hai Mere Shyam Ka Dar · Lakhbir Singh Lakkha
Ye Hai Mere Shyam Ka Dar℗ Super Cassettes Industries Limited
Patriotic Songs देशभक्ति गीत/गाने
Desh Bhakti Geet Lyrics in Hindi,Patriotic Songs Lyrics in Hindi,Sukhjeet Singh Toni Bhajan Lyrics