मुझे मेरे सांवरे औकात में रखना Mujhe Mere Sanvare Oukat Me

मुझे मेरे सांवरे औकात में रखना लिरिक्स Mujhe Mere Sanvare Oukat Me Rakhna Lyrics

 
मुझे मेरे सांवरे औकात में रखना लिरिक्स Mujhe Mere Sanvare Oukat Me Rakhna Lyrics

सुख हो या दुख हो तेरा शुक्र मनाऊँ,
सर झुकाके मेरे श्याम तुझे दिल की सुनाऊँ,
अच्छे चाहे बुरे तू हालात में रखना,
मुझे मेरे सांवरे औकात में रखना,

हर समय बाबा तेरा शुक्र मनाऊं मैं,
सुख हो या दुख हो तुझे ना भुलाऊँ मैं,
झुका रहे सर जज़्बात में रखना,
मुझे मेरे सांवरे औकात में रखना,
रुतबा ना माँगता मैं ओहदा नहीं माँगता,
बाबा मैं दीवाना तेरे सेवकों के साथ का,
मुझे सेवादारों की कतार रखना,
मुझे मेरे सांवरे औकात में रखना

हक़ हलाल वाली रूखी सुखी खाऊं मैं,
जब कुछ पाऊं श्याम और झुक जाऊं मैं,
प्रिंस का सादापन हर बात में रखना,
मोना का सादापन हर बात में रखना,
मुझे मेरे श्याम औकात में रखना,
मुझे मेरे सांवरे औकात में रखना,


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।  
 
 
हारे हुओं को यही श्याम भजन सहारा देगा | मुझे मेरे श्याम औकात में रखना | Prince Harry | Khatu Shyam
Song: Mujhe Mere Shyam Aukaat Mein Rakhna
Singer: Prince Harry -9306077060
Music: Sanjay Sharma
Lyricist: Mona (Shyam Deewani)  

आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

+

एक टिप्पणी भेजें