बाजे यशोदा के अंगना बधाई लिरिक्स Baje Yashoda Ke Angna Badhai Lyrics

बाजे यशोदा के अंगना बधाई लिरिक्स Baje Yashoda Ke Angna Badhai Lyrics

बाजे यशोदा के अंगना बधाई लिरिक्स Baje Yashoda Ke Angna Badhai Lyrics

बाजे यशोदा के अंगना बधाई,
आये कन्हाई जी आये कन्हाई,
बाजे यशोदा के अंगना बधाई,
आये कन्हाई जी आये कन्हाई।

मक्खन वाला केक कटेगा,
पूरे वृन्दावन में बंटेगा,
मक्खन वाला केक कटेगा,
मक्खन वाला केक कटेगा,
पूरे वृन्दावन में बंटेगा।

जहां चरण कान्हा के पड़ेंगे,
पुन्य बढ़ेगा पाप घटेगा,
करो स्वागत यशोदा के लाल का,
जन्मदिन है लड्डू गोपाल का।

जन्मदिन है लड्डू गोपाल का,
जन्मदिन है लड्डू गोपाल का,
ओ हो हो जन्मदिन है,
लड्डू गोपाल का।

चंदा से मुखड़े पे मुस्कान देखो,
मुस्कान देखो जी मुस्कान देखो,
पलने में ललना की तुम शान देखो,
मुस्कान देखो जी मुस्कान देखो।

चंदा से मुखड़े पे मुस्कान देखो,
पलने में ललना की तुम शान देखो,
इक पल में सौ बार ली है बलायें।

कन्हैया में मैया की है जान देखो,
कन्हैया में मैया की है जान देखो,
शुभ घड़ी है ये दिन है कमल का,
जन्मदिन है लड्डू गोपाल का।

जन्मदिन है लड्डू गोपाल का,
जन्मदिन है लड्डू गोपाल का,
जन्मदिन है लड्डू गोपाल का,
बाजे यशोदा के अंगना बधाई,
आये कन्हाई जी आये कन्हाई।

आनंद उत्सव है नन्द जी के द्वारे,
नन्द जी के द्वारे हाँ नन्द जी के द्वारे,
दर्शन कतारों में करते हैं सारे,
नन्द जी के द्वारे हाँ नन्द जी के द्वारे।

आनंद उत्सव है नन्द जी के द्वारे,
दर्शन कतारों में करते हैं सारे,
हवाओ में बहते हैं बंशी के धारे,
पता न लगे कौन किसको पुकारे,
पता न लगे कौन किसको पुकारे।

शोर है ढोल ताशों की ताल का,
जन्मदिन है लड्डू गोपाल का,
जन्मदिन है लड्डू गोपाल का,
जन्मदिन है लड्डू गोपाल का,
ओ हो हो जन्मदिन है लड्डू गोपाल का।

जन्मदिन है लड्डू गोपाल का,
जन्मदिन है लड्डू गोपाल का,
ओ हो हो जन्मदिन है लड्डू गोपाल का।

बाजे यशोदा के अंगना बधाई,
आये कन्हाई जी आये कन्हाई,
बाजे यशोदा के अंगना बधाई,
आये कन्हाई जी आये कन्हाई।


Janamdin Hai Laddu Gopal Ka.. Kumar Vishu | Ravi Chopra | कृष्ण भजन | Krishna Janmashtami Bhajan


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।



आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं

एक टिप्पणी भेजें