माँ काली ने देखो, भक्तों, लीला रचाई, जय हो कालका माई, तेरी जय हो कालका माई।।
असुरों का यह वध करने को, काली रूप में आई, माँ काली रूप में आई, दुष्टों का संहार किया जब, शांत न होने पाई, माँ शांत न होने पाई, माँ काली ने देखो, भक्तों, लीला रचाई।।
माँ काली के क्रोध की ज्वाला, किसी से रुक न पाई, किसी से रुक न पाई, देवी-देव जो सामने आए, माँ ने कटार चलाई, माँ ने कटार चलाई, माँ काली ने देखो, भक्तों, लीला रचाई।।
शिथिल हुए जब देवी-देवता, शिव को अर्ज लगाई, शिव को अर्ज लगाई, बात सुनी जब महादेव ने, अद्भुत लीला रचाई, अद्भुत लीला रचाई, माँ काली ने देखो, भक्तों, लीला रचाई।।
उठ खड़े हुए भोले बाबा, रण में शक्ति दिखाई, रण में शक्ति दिखाई, माँ के पाँव तले आकर, माँ काली शांत कराई, माँ काली शांत कराई, माँ काली ने देखो, भक्तों, लीला रचाई।।
माँ ने क्रोध में पाँव धरा, नहीं दिया था कुछ भी दिखाई, नहीं दिया था कुछ भी दिखाई, शांत हुईं भोले को देख जब, रुदन में माँ चिल्लाई, रुदन में माँ चिल्लाई, माँ काली ने देखो, भक्तों, लीला रचाई।।
इसी रूप में माँ काली, भद्रकाली कहलाई, माँ भद्रकाली कहलाई, सभी देवी-देवों ने अंत में, जय-जयकार लगाई, जय-जयकार लगाई, माँ काली ने देखो, भक्तों, लीला रचाई।।
माँ काली ने देखो, भक्तों, लीला रचाई, जय हो कालका माई, तेरी जय हो कालका माई।।
माँ काली ने लीला रचाई || कालो की काल महाकाली || Latest Maa Kali Bhajan 2024 || Kali Mata ke Bhajan