श्याम मेरा आएगा मेरे गम भजन

श्याम मेरा आएगा मेरे गम को वो आ मिटाएगा भजन

 
श्याम मेरा आएगा मेरे गम को वो आ मिटाएगा लिरिक्स Shyam Mera Aayega Mere Gum Lyrics

मेरे गम को वो, आ मिटाएगा,
श्याम मेरा आएगा,
मेरे ग़म को वो, आ मिटाएगा,
श्याम मेरा आएगा,

देखेगा जहाँ सारा, सँवरेगा जनम सारा,
जिंदगी में ना रहेगी, थोड़ी भी कमी,
सारी कमियों को वो भर जाएगा,
श्याम मेरा आएगा,
मेरे ग़म को वो, आ मिटाएगा,
श्याम मेरा आएगा,

तेरी कृपा से साँवरे भजन लिरिक्स हिंदी
साँवरा आएगा गले लगाएगा भजन लिरिक्स हिंदी

श्याम पे भरोसा है, इसने पाला पोसा है,
साँस भी मेरी ये कर्जदार श्याम की,
आया था वो फिर से आएगा,
श्याम मेरा आएगा,
मेरे ग़म को वो, आ मिटाएगा,
श्याम मेरा आएगा,

श्याम का दिया तन है,श्याम बसा मन है,
श्याम की ही आस में जीता हूँ हर घड़ी,
"गोलू" () तकदीर वो बनाएगा,
श्याम मेरा आएगा,
मेरे ग़म को वो, आ मिटाएगा,
श्याम मेरा आएगा,
ओ श्याम मेरा आएगा,


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।  
 
 
परिवर्तिनी एकादशी भजन - श्याम मेरा आएगा, मेरे ग़म को मिटाएगा | Gopal Parihar | Shyam Mera Aayega परिवर्तिनी एकादशी का व्रत 29 अगस्त दिन शनिवार को रखा जाएगा. यह व्रत भगवान विष्णु के भक्त यानी वैष्णव रखते हैं. भगवान विष्णु देवशयनी एकादशी के दिन 4 महीनों के लिए सो जाते हैं. देवउठनी एकादशी पर उठते हैं. माना जाता है कि परिवर्तिनी एकादशी के दिन भगवान विष्णु सोते हुए करवट बदलते हैं. स्थान में परिवर्तन होने के कारण ही इस एकादशी को परिवर्तिनी नाम दिया गया है. एकादशी तिथि भगवान विष्णु को बहुत प्रिय है, इसलिए ही उनके भक्त इस दिन व्रत कर उन्हें प्रसन्न करने की कोशिश करते हैं.
 
Song: Shyam Mera Aayega
Singer: Gopal Parihar (9088550485)
Music: Nitesh Sharma 'Golu', Pritam Chaudhary
Lyricist: Nitesh Sharma 'Golu'
Video: Deepak Creations
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Next Post Previous Post