राधा रानी को अपनी विरहण बनाके Radha Rani Ko Apani Virhan Banake
राधा रानी को अपनी विरहण बनाके,
भूल कान्हाँ क्यों, मथुरा में जाके,
तेरे विरह में होइ राधा दीवानी,
निस दिन अंखियों से बरसता है पानी,
जी नहीं पाऊँगी मैं, तुम को भुला के,
राधा रानी को अपनी विरहण बनाके,
भूल कान्हाँ क्यों, मथुरा में जाके,
तुझ में बसी है कान्हाँ राधा की जान रे,
आया ना छलिया तो बात मेरी मान रे,
जला लेगी तन ये विरहन अगन लगा के,
राधा रानी को अपनी विरहण बनाके,
भूल कान्हाँ क्यों, मथुरा में जाके,
राधा रानी को अपनी विरहण बनाके,
भूल कान्हाँ क्यों, मथुरा में जाके,
भूल कान्हाँ क्यों, मथुरा में जाके,
तेरे विरह में होइ राधा दीवानी,
निस दिन अंखियों से बरसता है पानी,
जी नहीं पाऊँगी मैं, तुम को भुला के,
राधा रानी को अपनी विरहण बनाके,
भूल कान्हाँ क्यों, मथुरा में जाके,
तुझ में बसी है कान्हाँ राधा की जान रे,
आया ना छलिया तो बात मेरी मान रे,
जला लेगी तन ये विरहन अगन लगा के,
राधा रानी को अपनी विरहण बनाके,
भूल कान्हाँ क्यों, मथुरा में जाके,
राधा रानी को अपनी विरहण बनाके,
भूल कान्हाँ क्यों, मथुरा में जाके,
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Bhajan - Radha Rani Ko Bihran Ko
Singer - Renuka Panwar
Writer - Sanjay Tiwari
Company / Label :- Prabhu Kripa
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैंSinger - Renuka Panwar
Writer - Sanjay Tiwari
Company / Label :- Prabhu Kripa
- हरे रामा हरे कृष्णा प्रेम प्रकाश दुबे Hare Rama Hare Krishna Prem Prakash Dubey
- वो किशन मुरार जो चुराके खाता माखन हरबार Wo Kishan Muraar Hai-Jo Churake
- राधा तेरी चुनरी जो लहराए छेड़ने को कान्हाँ Radha Teri Chunari Jo Laharaaye
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |