वो किशन मुरार जो चुराके खाता माखन भजन
जो चुराके खाता माखन हरबार है,
वो नंद का लाला किशन मुरार है,
जिसकी बंशी पे राधा तलबग़ार है,
वो किशन मुरार है, वो किशन मुरार है,
चक्र सुदर्शन धर के दुष्टों का ये संहार करता,
उंगली पे पर्वत रखके भक्तों की रक्षा ये करता,
जिसका श्याम कलयुग में अवतार ह
वो किशन मुरार है, वो किशन मुरार है,
बृज की गोपियाँ सारी, सबके हैं ये प्यारे,
राधा संग रास रचाएँ, गोकुल राज दुलारे,
जिसका दीवाना सारा ही संसार है,
वो किशन मुरार है, वो किशन मुरार है,
यशोदा माँ ने पाल्यों, माँ देवकी के जनमें,
इनको खेल निरालो, शंका नही ह मनमें,
"विपिन" जिसके लाखों चमत्कार है,
वो किशन मुरार है, वो किशन मुरार है,
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Wo Krishan Murar Hai | वो कृष्ण मुरार है |Most Beautiful Krishna Bhajan 2024|दुनिया का सबसे मीठा भजन
Song : Wo Krishan Murara Hai
Singer : Upasana Mehta
Lyrics : Vipin Goyal
Music: Binny Narang (9991980610)
You may also like