राधा तू ही है मेरी मैं हूँ तेरा पिया

Radha Tu Hi Hai Meri Main Hu Tera Piya

 
राधा तू ही है मेरी मैं हूँ तेरा पिया Radha Tu Hi Hai Meri Main Hu Tera Piya Lyrics

नैनों में कान्हाँ तेरे जादू भरी बात रे,
नैनों से करते हो प्रेम शुरुआत रे,
पहले धीरे से मुस्काएँ,
और दिल में समाएँ,
 फिर धड़काएँ मेरा जिया,
राधा तू ही है मेरी मैं हूँ तेरा पिया,
राधा तू ही है मेरी मैं हूँ तेरा पिया,

देखते निग़ाहों में दिल हो जाता बेक़ाबू,
कुछ नहीं राधा तेरे प्यार का है जादू,
तूने मुरली बजाई,
 सुन के दौड़ी मैं आई,
तब से धडके है मेरा जिया,
राधा तू ही है मेरी मैं हूँ तेरा पिया,
राधा तू ही है मेरी मैं हूँ तेरा पिया,

श्याम सलौने मैं तो तेरी दीवानी,
तुम से ही से राधा मेरी प्रेम कहानी,
तूने मटकी जो फोड़ी,
 मेरी बहियां मरोड़ी,
हाँ कलियाँ में दर्द दिया,
राधा तू ही है मेरी मैं हूँ तेरा पिया,
राधा तू ही है मेरी मैं हूँ तेरा पिया,

छोड़ के कान्हा मैं तो दूर ना जाऊँ,
तेरे बिन राधा मैं भी रह नहीं पाऊँ,
गगन गुनगुनाया, है कबीर को सुनाया
ये अमित ने गजब लिख दिया,
राधा तू ही है मेरी मैं हूँ तेरा पिया,
राधा तू ही है मेरी मैं हूँ तेरा पिया,


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।  
 
 
2020जन्माष्टमी का धमाकेदार भजन। राधा तू ही है में हु तेरा पिया | Janmastami Dj Dhamaka | Janmastami
song : Radha Tu Hai Meri Mein Hoo Tera Piya
Singer - Gagandeep Singh (9918088621) & Sarita Sargam Faijawadi
Lyrics - Amit
Music - Bablu MishraArtist - Shiwam & Shiva Agnihotri
Music - sonotek
D.o.p & Camera-:- Dharmendra Sagar (Sonotek) 

Next Post Previous Post