मीरा हो गई दीवानी भजन लिरिक्स Meera Ho Gayi Diwani Bhajan Lyrics
फिलहाल धुन पर - मीरा हो गई दीवानी भजन"
ऐसी प्रीत मोहन से लगाईं, बावरी हो गयी मीरा बाई,
सुना जो राणा जी ने बात, छल करने की मन में आई,
हुआ न असर, फैल गई खबर, बात ये दुनियाँ ने जानी,
राणा ने दिया विष का प्याला, उसको भी अमृत कर डाला,
मीरा हो गई दीवानी, ओ मीरा हो गई दीवानी,
ओ मीरा हो गई दीवानी, मीरा हो गई दीवानी,
गहने जेवर छोड़ दिए, ले ली तुलसी की माला,
श्याम नाम ने मीरा पे ऐसा जादू कर डाला,
तेरे दर जीना तेरे दर मरना, यही अब मन में ठानी,
राणा ने दिया विष का प्याला, उसको भी अमृत कर डाला,
मीरा हो गई दीवानी, ओ मीरा हो गई दीवानी,
ओ मीरा हो गई दीवानी, मीरा हो गई दीवानी,
श्याम मिलन की आस में उसके, लगे रात दिन कटने,
सबसे नाता तोड़ लिए, वो श्याम नाम लगी रटने,
सच्ची प्रीत हो ज्यागी जीत, कहते बड़े बड़े ग्यानी,
राणा ने दिया विष का प्याला, उसको भी अमृत कर डाला,
मीरा हो गई दीवानी, ओ मीरा हो गई दीवानी,
ओ मीरा हो गई दीवानी, मीरा हो गई दीवानी,
मन में भक्ति भाव तो बनते पत्थर भी भगवान हैं,
सच्चा ग्यान गुरु से मिलता, वरना सब नादान है,
'डीएस पाल' भी गाये कमाल फौजी सुरेश की वाणी,
राणा ने दिया विष का प्याला, उसको भी अमृत कर डाला,
मीरा हो गई दीवानी, ओ मीरा हो गई दीवानी,
ओ मीरा हो गई दीवानी, मीरा हो गई दीवानी,
ऐसी प्रीत मोहन से लगाईं, बावरी हो गयी मीरा बाई,
सुना जो राणा जी ने बात, छल करने की मन में आई,
हुआ न असर, फैल गई खबर, बात ये दुनियाँ ने जानी,
राणा ने दिया विष का प्याला, उसको भी अमृत कर डाला,
मीरा हो गई दीवानी, ओ मीरा हो गई दीवानी,
ओ मीरा हो गई दीवानी, मीरा हो गई दीवानी,
गहने जेवर छोड़ दिए, ले ली तुलसी की माला,
श्याम नाम ने मीरा पे ऐसा जादू कर डाला,
तेरे दर जीना तेरे दर मरना, यही अब मन में ठानी,
राणा ने दिया विष का प्याला, उसको भी अमृत कर डाला,
मीरा हो गई दीवानी, ओ मीरा हो गई दीवानी,
ओ मीरा हो गई दीवानी, मीरा हो गई दीवानी,
श्याम मिलन की आस में उसके, लगे रात दिन कटने,
सबसे नाता तोड़ लिए, वो श्याम नाम लगी रटने,
सच्ची प्रीत हो ज्यागी जीत, कहते बड़े बड़े ग्यानी,
राणा ने दिया विष का प्याला, उसको भी अमृत कर डाला,
मीरा हो गई दीवानी, ओ मीरा हो गई दीवानी,
ओ मीरा हो गई दीवानी, मीरा हो गई दीवानी,
मन में भक्ति भाव तो बनते पत्थर भी भगवान हैं,
सच्चा ग्यान गुरु से मिलता, वरना सब नादान है,
'डीएस पाल' भी गाये कमाल फौजी सुरेश की वाणी,
राणा ने दिया विष का प्याला, उसको भी अमृत कर डाला,
मीरा हो गई दीवानी, ओ मीरा हो गई दीवानी,
ओ मीरा हो गई दीवानी, मीरा हो गई दीवानी,
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
- दामोदराष्टकम् लिरिक्स Damodarashtkama Lyrics
- गुरुजी कब आवांगे मोरे देश लिरिक्स Guruji Kab Aaoge More Desh Lyrics
- मुकुन्द माधव गोविन्द बोल लिरिक्स Mukund Madhav Govind Bol Lyrics
- सूनी है गोकुल नगरिया आजा सांवरिया लिरिक्स Suni Hai Gokul Nagariya Bhajan Lyrics
- बाजी बरसाने डफ बजी रे लिरिक्स Baji Barsane Daf Baji Lyrics
- होरी खेलत हैं गिरधारी लिरिक्स Hori Khelat hai Girdhari Lyrics