बाँटों रे बधाई बजाओ रे थाल गोकुल में जन्मा लिरिक्स Baanto Re Badhai Bajao Re Thaal Lyrics

बाँटों रे बधाई बजाओ रे थाल गोकुल में जन्मा लिरिक्स Baanto Re Badhai Bajao Re Thaal Lyrics

 
बाँटों रे बधाई बजाओ रे थाल गोकुल में जन्मा लिरिक्स Baanto Re Badhai Bajao Re Thaal Lyrics

जय कन्हैया लाल की,
हाथी घोड़ा पालकी,
बाँटों रे बधाई, बजाओ रे थाल,
गोकुल में जन्मा है यसोदा का लाल,
जय कन्हैया लाल की,
हाथी घोडा पालकी,

नन्द बाबा हीरे मोती बाँट रहे हैं,
ख़ुशियों से ग्वाल बाल नाँच रहे हैं,
देते हैं दुआएँ सब जीवो सौ सौ साल,
गोकुल में जन्मा है यसोदा का लाल,
जय कन्हैया लाल की,
हाथी घोड़ा पालकी,

 पाप जब धरती पे बढ़ता है,
पालने में काँहा उतरता है,
आया बनकर के वो कास का काल,
गोकुल में जन्मा है यसोदा का लाल,
जय कन्हैया लाल की,
हाथी घोड़ा पालकी,

देवता भी दर्शन को आये हैं,
देख के ये लीला हर्षाएँ हैं,
सौरभ मधुकर सब हो गए निहाल,
गोकुल में जन्मा है यसोदा का लाल,
जय कन्हैया लाल की,
हाथी घोड़ा पालकी,
जय कन्हैया लाल की,
हाथी घोड़ा पालकी,
बाँटों रे बधाई, बजाओ रे थाल,
गोकुल में जन्मा है यसोदा का लाल,
जय कन्हैया लाल की,
हाथी घोडा पालकी,


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।  
 
 
गोकुल में जन्में नन्दलाल ~Gokul Mein Janme Nandlaal | Janmashtami Krishna Bhajan By Saurabh Madhukar
Krishna Bhajan: Baanto Re Badhai Bajao Re Thaal Gokul Me Janma Hai Yashoda Ka Laal
Singer & Lyricist: Saurabh-Madhukar
Music Label: Sur Saurabh Industries. 

आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url