सजा दो घर को गुलशन सा मेरे सरकार आएँ हैं भजन

सजा दो घर को गुलशन सा मेरे सरकार आएँ हैं Saja Do Ghar Ko Gulshan Sa

 
सजा दो घर को गुलशन सा मेरे सरकार आएँ हैं लिरिक्स Saja Do Ghar Ko Gulshan Sa Lyrics

सजा दो घर को गुलशन सा,
मेरे सरकार आएँ हैं, मेरे सरकार आएँ हैं,
लगे कुटियाँ भी दुल्हन सी, लगे कुटियाँ भी दुल्हन सी,
लगे कुटिया भी दुल्हन सी, मेरे सरकार आएँ हैं,
सजा दो घर को ग़ुलशन सा, मेरे सरकार आएँ हैं,

पखारों इनके चरणों को,
बहा कर प्रेम की गंगा,
बहा कर प्रेम की गंगा,
बिछा दो अपनी  पलकों को,
मेरे सरकार आये है,
सजा दो घर को ग़ुलशन सा,
मेरे सरकार आएँ हैं,

सरकार आ गए हैं,
मेरे ग़रीब खाने मे,
आया है दिल को सुकून,
उनके करीब आने में,
मुदद्त से प्यासी अँखियों को,
मिला आज वो साग़र,
भटका था जिसको पाने के,
ख़ातिर इस जमाने में,
उमड़ आई मेरी ऑंखें,
देख कर अपने बाबा को,
देख कर अपने बाबा को,
हुई रौशन मेरी गलियाँ,
मेरे सरकार आये है,
सजा दो घर को ग़ुलशन सा,
मेरे सरकार आएँ हैं,

तुम आकर फिर नहीं जाना,
मेरी इस सूनी दुनियाँ से,
मेरी इस सूनी दुनियाँ से,
कहूँ हर दम यही सब से,
मेरे सरकार आये है,
सजा दो घर को ग़ुलशन सा,
मेरे सरकार आएँ हैं,

सजा दो घर को गुलशन सा,
मेरे सरकार आएँ हैं, मेरे सरकार आएँ हैं,
लगे कुटियाँ भी दुल्हन सी, लगे कुटियाँ भी दुल्हन सी,
लगे कुटिया भी दुल्हन सी, मेरे सरकार आएँ हैं,
सजा दो घर को ग़ुलशन सा, मेरे सरकार आएँ हैं,


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।  
 
 
मेरे सरकार आये हैं (सजा दो घर को गुलशन सा ) | Saja Do Ghar Ko Gulshan Sa | @RajPareek
Song: Mere Sarkar Aaye Hain (Saja Do Ghar Ko Gulshan Sa)
Singer: Raj Pareek (9836332987)
Music: Shashikant Chaubey
Lyricist: Pankaj Agarwal
Recording: Droliaz
Album: Aa Gaya Lo Mela Mere Shyam Ka 
 
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

+

एक टिप्पणी भेजें