तेरी मुरली की धुन हम ने जब से सुनी
तेरी मुरली की धुन हम ने जब से सुनी,
सारा बरसाना तेरा दीवाना हुआ,
मिली तुमसे नजर मेरी जब साँवरे,
ये दिल भी हमारा बेग़ाना हुआ,
तेरी मुरली की धुन हम ने जब से सुनी,
हर किसी को तेरी यहाँ दरक़ार है,
मानते हैं सभी श्याम सरकार है,
अब किसी से कोई श्याम शिक़वा नहीं,
सामने फिर तुम्हारा जो आना हुआ,
तेरी मुरली की धुन हम ने जब से सुनी,
सारा बरसाना तेरा दीवाना हुआ,
हम जीते थे मर मर के ओ सांवरे,
दर पे आके तेरे हम हुए बांवरे,
दुखड़े कितने है सहने बता दे मुझे,
सुख देखे मोहन इक जमाना हुआ,
तेरी मुरली की धुन हम ने जब से सुनी,
सारा बरसाना तेरा दीवाना हुआ,
चाहे काली घटा हो या लाखों तूफाँ,
तुमकों आना पड़ेगा कन्हैयाँ यहाँ,
तेरे चरणों में ऐ मुरली वाले मेरे,
आज तक ना हमारा ठिकाना हुआ,
तेरी मुरली की धुन हम ने जब से सुनी,
सारा बरसाना तेरा दीवाना हुआ,
गिर ना जाऊँ तेरी इन कठिन राहों में,
पास आजा मेरे थाम ले बाँहों में,
अब सुरेन्द्र को अपना बना साँवरे,
बैरी दुश्मन ये सारा जमाना हुआ,
तेरी मुरली की धुन हम ने जब से सुनी,
सारा बरसाना तेरा दीवाना हुआ,
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Teri Murli Ki Dhun तेरी मुरली की धुन सुनने मैं बरसाने से आयी हूँ Radha Krishna Bhajan | Hindi Bhajan
Song: Teri Bansi Ki Dhun
Singer: Chetna
Music: Lovely Sharma
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं