सालासर के बालाजी तेरा धाम सुहाना
तू राम दीवाना है, सब जग ने माना है,
सालासर के बालाजी तेरा धाम सुहाना है,
अंजनी का लाल है, रूप विकराल है,
भक्तों का रक्षक और असुरों का काल है,
तुझें दिल में बसाना है, सब जग में माना है,
सालासर के बालाजी तेरा धाम सुहाना है,
तन पे सिन्दूर है, खिला भरपूर है,
कानों में कुंडल सोहे, सुंदर सा रूप है,
भक्ति का ख़जाना है, सब जग में माना है,
सालासर के बालाजी तेरा धाम सुहाना है,
धूणी राम राम की, गाते सुबह शाम की,
जांगिड़ कैलाश माला फेरे तेरे नाम की,
बृजेश का गाना है, सुंदर सा रूप है,
भक्ति का ख़जाना है, सब जग में माना है,
सालासर के बालाजी तेरा धाम सुहाना है,
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
सालासर के बालाजी तेरा धाम सुहाना है # New Haryanvi Bala Ji Bhajan
Song - सालासर के बालाजी तेरा धाम सुहाना है
Singer - Brijesh Sorkha 9315652007
Writer - Kailash Chand Jangir
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं