लेके खड़ताल जपे राम जी की माला भजन Leke Khadtal Jape Raj Ji Ki Mala

लेके खड़ताल जपे राम जी की माला भजन Leke Khadtal Jape Raj Ji Ki Mala

 
लेके खड़ताल जपे राम जी की माला भजन Leke Khadtal Jape Raj Ji Ki Mala

लेके खड़ताल जपे राम जी की माला,
नाच नचाये माँ अंजनी का लाला,

राम जी का लाडला माँ सीता का दुलारा है,
काम भक्तो का पल भर में सवारा है,
सुनता है सब की सभी का रखवाला,
नाच नचाये माँ अंजनी का लाला,

भूत हो जा प्रीत हो सभी का ये काल है,
राहु केतु शनि की भी चलती नहीं चाल है,
वैरो से वैर करे झूठे का मुँह काला,
नाच नचाये माँ अंजनी का लाला,

कहे बलजीत करलो पूजा हनुमान की,
बड़ी महिमा है कलयुग के भगवान की,
संकट बड़े से बड़ा चुटकी में टाला,
नाच नचाये माँ अंजनी का लाला,
 

इस हनुमान भजन में, भक्त हनुमान जी की महिमा का गुणगान कर रहे हैं, जो की अपने भक्तों पर शीघ्र ही कृपा करते हैं। भक्त कहते हैं कि हनुमान जी राम जी के लाडले हैं और सीता जी के दुलारे हैं। वे भक्तों के कामों को पल भर में पूरा कर देते हैं और सभी की सुनते हैं। वे भूत, प्रेत, राहु, केतु और शनि जैसे सभी बुरी शक्तियों से भक्तों की रक्षा करते हैं। वे झूठे लोगों का नाश करते हैं। भक्त कहते हैं कि हनुमान जी की पूजा करना बहुत ही फलदायी है। वे संकटों को चुटकी में दूर कर सकते हैं। अतः इस भजन में श्री हनुमान जी की कृपा प्राप्त करने के लिए श्री बालाजी से विनय किया गया है.
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

+

एक टिप्पणी भेजें