लेके खड़ताल जपे राम जी की माला भजन
लेके खड़ताल जपे राम जी की माला भजन
लेके खड़ताल जपे राम जी की माला,
नाच नचाये माँ अंजनी का लाला,
राम जी का लाडला माँ सीता का दुलारा है,
काम भक्तो का पल भर में सवारा है,
सुनता है सब की सभी का रखवाला,
नाच नचाये माँ अंजनी का लाला,
भूत हो जा प्रीत हो सभी का ये काल है,
राहु केतु शनि की भी चलती नहीं चाल है,
वैरो से वैर करे झूठे का मुँह काला,
नाच नचाये माँ अंजनी का लाला,
कहे बलजीत करलो पूजा हनुमान की,
बड़ी महिमा है कलयुग के भगवान की,
संकट बड़े से बड़ा चुटकी में टाला,
नाच नचाये माँ अंजनी का लाला,
नाच नचाये माँ अंजनी का लाला,
राम जी का लाडला माँ सीता का दुलारा है,
काम भक्तो का पल भर में सवारा है,
सुनता है सब की सभी का रखवाला,
नाच नचाये माँ अंजनी का लाला,
भूत हो जा प्रीत हो सभी का ये काल है,
राहु केतु शनि की भी चलती नहीं चाल है,
वैरो से वैर करे झूठे का मुँह काला,
नाच नचाये माँ अंजनी का लाला,
कहे बलजीत करलो पूजा हनुमान की,
बड़ी महिमा है कलयुग के भगवान की,
संकट बड़े से बड़ा चुटकी में टाला,
नाच नचाये माँ अंजनी का लाला,
Le Khadtal Jape Hanuman | Best Hanuman Bhajan | Deepawali Special Ram Hanuman Bhajan | Nitin Mukesh
खड़ताल की ताल पर राम का नाम जपते ही मन झूम उठता है, और माँ अंजनी का लाला हनुमान उस झूम में नाच नचाता है। राम का प्रिय, सीता का दुलारा, वह भक्तों की हर पुकार सुन लेता है, पल में उनके काम संवार देता है, जैसे कोई माँ बच्चे की फरियाद तुरंत सुन ले।न भूत की छाया, न प्रेत का डर, न शनि-राहु की चाल—हनुमान के आगे सब बेकार। वह वैरियों का वैर मिटाता है, झूठ को नीचा दिखाता है, जैसे सूरज की किरण अंधेरे को चीर दे। बलजीत कहता है, हनुमान की पूजा कर लो, कलयुग के इस देव की महिमा अनंत है। बड़ा से बड़ा संकट हो, वह चुटकी में टाल देता है, जैसे कोई बलशाली दोस्त हर मुश्किल में ढाल बन जाए।
Song: Le Khadtaal Jape Hanuman
Album: Le Khadtaal Jape Hanuman
Singer: Nitin Mukesh
Music: Sudhakar Sharma
Lyrics: Sudhakar Sharma
Album: Le Khadtaal Jape Hanuman
Singer: Nitin Mukesh
Music: Sudhakar Sharma
Lyrics: Sudhakar Sharma
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |