सुबह सुबह तू उठ के निस दिन शिव के मंदिर जाया कर
सुबह सुबह निस दिन जाया कर, शिव के मंदिर,
सुबह सुबह तू उठ के निस दिन शिव के मंदिर जाया कर,
जब जपेगा शिव का नाम, तेरे बनेंगे बिगड़े काम,
जब जपेगा शिव का नाम,
तेरे बन जायेगे सब बिगड़े काम,
जब जपेगा शिव का नाम,
तेरे बन जायेगे सब बिगड़े काम,
शिव भजनामृत पीने वाला जग में अमर हो जाएँ,
महाकाल के भक्तों को तो काल का भय ना सताएँ,
शिव भक्ति की गंगा में तू, लगा ले गोते सुबह शाम,
जब जपेगा शिव का नाम,
तेरे बन जायेगे सब बिगड़े काम,
शिव सुमिरण बिन मुक्त ना होगा, जनमों के बंधन से,
मोक्ष तुझे दे देंगे शम्भु, ध्यान लगा ले मन से,
काम करेंगे शिव अपना, तू किये जा बंदे अपना काम,
जब जपेगा शिव का नाम,
तेरे बन जायेगे सब बिगड़े काम,
दास पवन के जैसा जिस दिन तू शिव का हो जाएगा,
मिल जायेंगे शिव तुझको जब तू शोव में खो जाएगा,
तू शिव में खो जाएगा,
तेरी आत्मा बन जायेगी अविनाशी का पावन धाम,
जब जपेगा शिव का नाम,
तेरे बन जायेगे सब बिगड़े काम,
सुबह सुबह निस दिन जाया कर, शिव के मंदिर,
सुबह सुबह तू उठ के निस दिन शिव के मंदिर जाया कर,
जब जपेगा शिव का नाम, तेरे बनेंगे बिगड़े काम,
जब जपेगा शिव का नाम,
तेरे बन जायेगे सब बिगड़े काम,
जब जपेगा शिव का नाम,
तेरे बन जायेगे सब बिगड़े काम,
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Shiv Bhajan: Subah Subah Tu Nis Din
Singer: Das Pawan Sharma
Music Director: Das Pawan Sharma
Lyricist: Ravi Chopra
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं