सुन री राधा बरसाने की तू बात मान ले कान्हाँ
सुन री राधा बरसाने की तू बात मान ले कान्हाँ की,
ब्याह करवाऊँ तुम संग ही ये मेरा वादा है,
मुझकों बतला दे हे राधा क्या तेरा इरादा है,
मैं बरसाने की छोरी हूँ, तू कालो मैं गोरी हूँ,
चिकनी चुपड़ी बातों में हाय मैं ना आऊँगी,
इक माखन चोर ग्वाले से ना ब्याह करवाऊँगी,
मैं ग्वाला हूँ मैं काला हूँ, पर नन्द बाबा का लाला हूँ,
तुझको दिल दे बैठा मेरी जान तू राधा है,
मुझकों बतला दे हे राधा क्या तेरा इरादा है,
बहलाओं ना फुसलाओं ना यूँ पास मेरी तुम आओ ना,
ईतनी शरारत करो ना, नन्द बाबा से पिटवाऊँगी,
इक माखन चोर ग्वाले से ना ब्याह करवाऊँगी,
ना जा राधे तू आ राधे, ना ज्यादा मुझे सता राधे,
तेरे बिन ए राधे मेरा नाम भी आधा है,
मुझकों बतला दे हे राधा क्या तेरा इरादा है,
तू छलिया है तू चोर है गोकुल में तेरा शोर है,
साँझ हो गई अब घर को मैं वापस जाऊँगी,
इक माखन चोर ग्वाले से ना ब्याह करवाऊँगी,
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
राधा कृष्णा सुपरहिट डांस भजन। सुन राधा बरसाने की। Sun Radha Barsane Ki | Dj Bhajan Radha Krishan
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं