बनवाया झूला हम भक्तों ने मां के भजन

बनवाया झूला हम भक्तों ने मां के लिए भजन


सावन का महीना आया, बहार के लिए,
बनवाया झूला, हम भक्तों ने मां के लिए।

रिमझिम बरसे घटाएं, बागों की मस्त हवाएं,
सावन में जो तू आए, संग सारी खुशियां लाए।
मेरा तन-मन तरस रहा है, उस प्यार के लिए,
बनवाया झूला, हम भक्तों ने मां के लिए।

तेरी चमचम चुनरी चमके, और हाथों में कंगन खनके,
माथे पे बिंदिया निराली, सूरतिया दमदम दमके।
मेहंदी लगाएं तुझको, श्रृंगार के लिए,
बनवाया झूला, हम भक्तों ने मां के लिए।

जब झूले पर बैठेगी, सखियां बलाइयां लेंगी,
हम प्यार से बस देखेंगे, तुझे एक ही बात कहेंगे।
तेरी पूनम तरस रही है, दीदार के लिए,
बनवाया झूला, हम भक्तों ने मां के लिए।


Banwaya Jhula Hum Bhakto Ne | बनवाया झूला हम भक्तो ने | Jhula Bhajan | Poonam Dhanuka More

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।


Singer & Lyricist: Poonam Dhanuka
 
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post