अवतार है भक्ति का महिमा बड़ी न्यारी
जय श्री राधे, जय जय राधे,
अवतार है भक्ति का, महिमा बड़ी न्यारी है,
सोने पे सुहागा है,
सोने पे सुहागा है, श्यामा जू हमारी है,
कहने को हज़ारों हैं, दातार जमाने में,
पर राधा कृपा जग में,
पर राधा कृपा जग में, लाख़ों पर भारी है,
सोने पे सुहागा है, श्यामा जू हमारी है,
सोने पे सुहागा है, श्यामा जू हमारी हैं,
उम्मीदें चमन की अब, चिंता ना फिकर कोई,
जब बागवान अपनी,
जब बागवान अपनी, वृषभान दुलारी है,
सोने पे सुहागा है, श्यामा जू हमारी है,
सोने पे सुहागा है, श्यामा जू हमारी हैं,
जिस घड़ी हुए दर्शन, उस पल के सदके मैं,
मन तृप्त हुआ जब से,
मन तृप्त हुआ जब से, ये छवि निहारी है,
सोने पे सुहागा है, श्यामा जू हमारी है,
सोने पे सुहागा है, श्यामा जू हमारी हैं,
मेरे करम शांत बोलूँ, या धन्य कहूँ जीवन,
बरसाने में आ ठहरी,
बरसाने में आ ठहरी, जीवन की गाड़ी है,
सोने पे सुहागा है, श्यामा जू हमारी है,
सोने पे सुहागा है, श्यामा जू हमारी हैं,
अवतार है भक्ति का, महिमा बड़ी न्यारी है,
सोने पे सुहागा है,
सोने पे सुहागा है, श्यामा जू हमारी है,
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Radha Ashtami 2020: भगवान श्रीकृष्ण का नाम जब भी लिया जाता है तो ऐसा कभी नहीं होता कि राधा जी का नाम ना लिया जाए. ये दो नाम एक दूसरे से हमेशा के लिए जुड़ गए हैं. राधा रानी के बिना कृष्ण जी की पूजा अधूरी मानी गई है. धार्मिक मान्यता है कि राधाष्टमी के व्रत के बिना कृष्ण जन्माष्टमी के व्रत का पूरा पुण्य प्राप्त नहीं मिलता है. राधाअष्टमी के दिन राधा और कृष्ण दोनों की पूजा की जाती है.
Song: Shyama Jo Humari Hai
Singer: Anjul Das Ji MaharajMusic: Bijender Chouhan
Lyricist: Shri Virender Shant Ji
Video: AP Films
Category: Radha Rani Bhajan (Hindi Bhajan)
You may also like