मुझे अपना बनालो राधे अब कोई ना हमारा लिरिक्स Mujhe Apana Banalo Radhey Aub Koi Na Lyrics

मुझे अपना बनालो राधे अब कोई ना हमारा लिरिक्स Mujhe Apana Banalo Radhey Aub Koi Na Lyrics

 
मुझे अपना बनालो राधे अब कोई ना हमारा लिरिक्स Mujhe Apana Banalo Radhey Aub Koi Na Lyrics

मुझे अपना बनालो राधे,
अब कोई ना हमारा है,
मुझे अपना बना लो राधे,
मुझे अपना बना लो श्यामा,

मैं पत्थर राहों का, रस्ते में पड़ा रहता,
मंदिर में लगालो राधे, उपकार तुम्हारा हो,
 मुझे अपना बना लो राधे,
मुझे अपना बना लो श्यामा,

 मैं फूल कमल का हूँ, कीचड़ में खिलता हूँ,
गले हार बना लो राधे, ये दास तुम्हारा है,  
मुझे अपना बना लो राधे,
मुझे अपना बना लो श्यामा,

तुम मात हमारी हो, मैं पुत्र तुम्हारा हूँ ,
चरणों से लगालो राधे, ये प्रेम तुम्हारा हो ,
मुझे अपना बना लो राधे,
मुझे अपना बना लो श्यामा,

दुनियाँ का सताया हूँ तेरे दर पे आया हूँ,
भव पार लगा दो राधे, अब कोई ना हमारा है ,
मुझे अपना बना लो राधे,
मुझे अपना बना लो श्यामा,


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।  
 
 
कृष्ण के जन्मदिन भादों कृष्णपक्ष अष्टमी से पन्द्रह दिन बाद शुक्लपक्ष की अष्टमी को दोपहर अभिजित मुहूर्त में श्रीराधा जी राजा वृषभानु की यज्ञ भूमि से प्रकट हुई थीं। श्रीराजा बृषभानु और उनकी धर्मपत्नी श्री कीर्ति ने इस कन्या को अपनी पुत्री मानकर पालन-पोषण किया। ब्रह्मकल्प, वाराहकल्प और पाद्मकल्प इन तीनों कल्पों में श्री राधा जी का, कृष्ण की परम शक्ति के रूप में वर्णन किया गया है, जिन्हें भगवान् श्री कृष्ण ने अपने वामपार्श्व से प्रकट किया है। तभी वेद- पुराणादि इन्हें 'कृष्णवल्लभा' 'कृष्णात्मा' कृष्णप्रिया' आदि कहकर गुणगान गुणगान करते हैं।
 
 Song: Mujhe Apna Bana Lo Radhe
Singer: Acharya Shivam Upadhyay Ji (Shri Dham Vrindavan) 9719438526
Music: Govinda Sharma
Flute: Ajay Prasanna JI
Video: B.S. Media Team
Recorded At: Studio Blue Tone

आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
+

एक टिप्पणी भेजें