सोते भाग जगे बरसाने के वृषभान
सोते भाग जगे बरसाने के,
वृषभान जनमी किशोरी,
सोते भाग जगे बरसाने के,
वृषभान जनमी किशोरी,
जुरमिल सभी गुजरिया आई,
वृषभान घर गावें बधाई,
शोर मच गया जिन के गाने से,
सोते भाग जगे बरसाने के,
वृषभान जनमी किशोरी,
आँगन में नाच रही गुजरिया,
सतरंगी वे ओढ़े चुनरिया,
बाजे बज रहे देखो सामे से,
सोते भाग जगे बरसाने के,
वृषभान जनमी किशोरी,
राधा जी को गोद खिलावे,
देख देख भारी हर्षावें,
ना मन डट रह्यो खिलाने से,
सोते भाग जगे बरसाने के,
वृषभान जनमी किशोरी,
सोते भाग जगे बरसाने के,
वृषभान जनमी किशोरी,
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
राधा अष्टमी स्पेशल | छम छम नाचे ब्रज की नार बधाई गावे राधा की | Braj Ke Superhit Bhajan 2020 Title Song :- Badhai Gave Radha Ki
Singer :- Ramdhan Gujjar, Neelam Yadav
Artist :- Ramdhan Gujjar, Neelam Yadav
Lyrics :- Ramdhan Gujjar
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं