विश्वनाथ के नाम की तुम जयकार करो
काशी विश्वनाथ की जय,
बाबा विश्वनाथ की जय,
बम बम हर हर महादेव,
चन्दन तिलक लगा कर के,
बेल का पत्र चढ़ा कर के,
बड़ी ही श्रद्धा पूर्वक गंगाजल की धार करो,
विश्वनाथ के नाम की तुम जयकार करो,
विश्वनाथ के नाम की तुम जयकार करो,
विश्वनाथ की सद्भक्ति के,
कमल का खिलना निश्चित है,
वास करोगे काशी में तो,
मोक्ष का मिलना निश्चित है,
मन्त्र है शिव का नाम सदाशिव,
मन्त्र का मंत्रोचार करो,
विश्वनाथ के नाम की तुम जयकार करो,
विश्वनाथ के नाम की तुम जयकार करो,
लिंग विश्वेश्वर को श्रद्धा से,
नित्य दूध से नहलाओं,
गंगा जल और बेल की पाती,
चढ़ा के उनका गुण गाओ,
महामृत्युंजय मंत्र उच्चारों,
कीर्तन की झंकार करों,
विश्वनाथ के नाम की तुम जयकार करो,
विश्वनाथ के नाम की तुम जयकार करो,
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
काशी विश्वनाथ भजन | विश्वनाथ का ध्यान करो जयकार करो | Latest Shiv Bhajan in Hindi
Shravan Somvar Special Shiv Bhajan | Kashi Vishwanath Bhajan
Song: Vishwanath Ka Dhyan Karo Jaykar Karo
Singer: Chandan Jha
Composer, Director & Lyricist: Ashok Kumar (Deep)
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं