काशी वाले, देवघर वाले,
भोले डमरूधारी।
खेल तेरे हैं नाथ निराले,
शिव शंकर त्रिपुरारी॥
जयति जयति जय काशी वाले,
काशी वाले, देवघर वाले।
खेल हैं तेरे नाथ निराले,
जय शंभू, जय जय शंभू॥
जय शंभू, जय जय शंभू
भोले, जय शंभू, जय जय शंभू
जयति जयति जय काशी वाले
भोले, जय शंभू
जो भी तेरा ध्यान धरे,
उसका सुर नर मान करें।
जन्म मरण से वह उभरें भोले,
चरण तुम्हारे जो धर ले॥
दया करो विष पीने वाले,
भक्तजनों के रखवाले।
तुम बिन नैया कौन संभाले,
जय शंभू, जय जय शंभू॥
जय शंभू जय जय शंभू
बाबा, जय शंभू जय जय शंभू
भक्तजनों के रखवाले
जय जय शंभू
ऐसे हो औघड दानी,
देते हो वर मनमानी।
भस्मासुर था अभिमानी,
तो भस्म कराई शैतानी॥
पार्वती बन विष्णु आए,
दगाबाज को मजा चखाए।
भांग धतूरा आप थें खाए,
जय शंभू, जय जय शंभू॥
जय शंभू, जय जय शंभू
भोले, जय शंभू, जय जय शंभू
अपनी विपदा किसे सुनाएं,
मन में एक आशा है लाए।
श्री चरणों की धूल मिले जो,
नयन हमारे दर्शन पाए॥
आस हमारी पूरी कर दो,
मेरी खाली झोली भर दो।
एक नजर मुझ पर भी कर दो,
जय शंभू, जय जय शंभू॥
जय शंभू, जय जय शंभू
भोले, जय शंभू, जय जय शंभू
तुम बिन नैया कौन संभाले
भक्तजनों के रखवाले
जो भी आया तेरे द्वारे,
जागे उसके भाग्य सितारे।
मैं शरणागत शरण तिहारे,
भोले शरण तिहारे, शरण तिहारे॥
करूँ नहीं कोई लाखों टारे,
भक्त को मत भूलो स्वामी।
हे कैलाशी अंतर्यामी,
ओम नमः शिव नमो नमामि॥
जय शंभू जय जय शंभू,
जय शंभू जय जय शंभू
जयति जयति जय काशी वाले,
काशी वाले, देवघर वाले।
खेल हैं तेरे नाथ निराले,
जय शंभू, जय जय शंभू॥
जय शंभू, जय जय शंभू
भोले, जय शंभू, जय जय शंभू
जयति जयति जय काशी वाले,
काशी वाले, देवघर वाले।
जय शंभू, जय जय शंभू
भोले डमरूधारी।
खेल तेरे हैं नाथ निराले,
शिव शंकर त्रिपुरारी॥
जयति जयति जय काशी वाले,
काशी वाले, देवघर वाले।
खेल हैं तेरे नाथ निराले,
जय शंभू, जय जय शंभू॥
जय शंभू, जय जय शंभू
भोले, जय शंभू, जय जय शंभू
जयति जयति जय काशी वाले
भोले, जय शंभू
जो भी तेरा ध्यान धरे,
उसका सुर नर मान करें।
जन्म मरण से वह उभरें भोले,
चरण तुम्हारे जो धर ले॥
दया करो विष पीने वाले,
भक्तजनों के रखवाले।
तुम बिन नैया कौन संभाले,
जय शंभू, जय जय शंभू॥
जय शंभू जय जय शंभू
बाबा, जय शंभू जय जय शंभू
भक्तजनों के रखवाले
जय जय शंभू
ऐसे हो औघड दानी,
देते हो वर मनमानी।
भस्मासुर था अभिमानी,
तो भस्म कराई शैतानी॥
पार्वती बन विष्णु आए,
दगाबाज को मजा चखाए।
भांग धतूरा आप थें खाए,
जय शंभू, जय जय शंभू॥
जय शंभू, जय जय शंभू
भोले, जय शंभू, जय जय शंभू
अपनी विपदा किसे सुनाएं,
मन में एक आशा है लाए।
श्री चरणों की धूल मिले जो,
नयन हमारे दर्शन पाए॥
आस हमारी पूरी कर दो,
मेरी खाली झोली भर दो।
एक नजर मुझ पर भी कर दो,
जय शंभू, जय जय शंभू॥
जय शंभू, जय जय शंभू
भोले, जय शंभू, जय जय शंभू
तुम बिन नैया कौन संभाले
भक्तजनों के रखवाले
जो भी आया तेरे द्वारे,
जागे उसके भाग्य सितारे।
मैं शरणागत शरण तिहारे,
भोले शरण तिहारे, शरण तिहारे॥
करूँ नहीं कोई लाखों टारे,
भक्त को मत भूलो स्वामी।
हे कैलाशी अंतर्यामी,
ओम नमः शिव नमो नमामि॥
जय शंभू जय जय शंभू,
जय शंभू जय जय शंभू
जयति जयति जय काशी वाले,
काशी वाले, देवघर वाले।
खेल हैं तेरे नाथ निराले,
जय शंभू, जय जय शंभू॥
जय शंभू, जय जय शंभू
भोले, जय शंभू, जय जय शंभू
जयति जयति जय काशी वाले,
काशी वाले, देवघर वाले।
जय शंभू, जय जय शंभू
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
- लगन भोले से लगा बैठे जो होगा देखा जायेगा लिरिक्स Lagan Bhole Se laga Baithe Lyrics
- महाकाल हैं औघड़दानी लिरिक्स Mahakal Hai Oghaddani Lyrics
- भोली भाली बरसाने वारी है लिरिक्स Bholi Bhali Barsane Wali Hai Bhajan Lyrics
- भोले की बस्ती छायी मस्ती लिरिक्स Bhole Ki Basti Chayi Hai Masti Lyrics
- शिव जी के 108 नाम मन्त्र सहित Shiv 108 Naam Mantra Sahit
- शंकर जी के लाला लम्बी सूंड़ वाला लिरिक्स Shankarji Ke Lala Bhajan Lyrics