Kashi Wale Devghar Wale Lyrics Hindi Shiv Bhajan Hindi Song
काशी वाले, देवघर वाले,
भोले डमरूधारी।
खेल तेरे हैं नाथ निराले,
शिव शंकर त्रिपुरारी॥
जयति जयति जय काशी वाले,
काशी वाले, देवघर वाले।
खेल हैं तेरे नाथ निराले,
जय शंभू, जय जय शंभू॥
जय शंभू, जय जय शंभू
भोले, जय शंभू, जय जय शंभू
जयति जयति जय काशी वाले
भोले, जय शंभू
जो भी तेरा ध्यान धरे,
उसका सुर नर मान करें।
जन्म मरण से वह उभरें भोले,
चरण तुम्हारे जो धर ले॥
दया करो विष पीने वाले,
भक्तजनों के रखवाले।
तुम बिन नैया कौन संभाले,
जय शंभू, जय जय शंभू॥
जय शंभू जय जय शंभू
बाबा, जय शंभू जय जय शंभू
भक्तजनों के रखवाले
जय जय शंभू
ऐसे हो औघड दानी,
देते हो वर मनमानी।
भस्मासुर था अभिमानी,
तो भस्म कराई शैतानी॥
पार्वती बन विष्णु आए,
दगाबाज को मजा चखाए।
भांग धतूरा आप थें खाए,
जय शंभू, जय जय शंभू॥
जय शंभू, जय जय शंभू
भोले, जय शंभू, जय जय शंभू
अपनी विपदा किसे सुनाएं,
मन में एक आशा है लाए।
श्री चरणों की धूल मिले जो,
नयन हमारे दर्शन पाए॥
आस हमारी पूरी कर दो,
मेरी खाली झोली भर दो।
एक नजर मुझ पर भी कर दो,
जय शंभू, जय जय शंभू॥
जय शंभू, जय जय शंभू
भोले, जय शंभू, जय जय शंभू
तुम बिन नैया कौन संभाले
भक्तजनों के रखवाले
जो भी आया तेरे द्वारे,
जागे उसके भाग्य सितारे।
मैं शरणागत शरण तिहारे,
भोले शरण तिहारे, शरण तिहारे॥
करूँ नहीं कोई लाखों टारे,
भक्त को मत भूलो स्वामी।
हे कैलाशी अंतर्यामी,
ओम नमः शिव नमो नमामि॥
जय शंभू जय जय शंभू,
जय शंभू जय जय शंभू
जयति जयति जय काशी वाले,
काशी वाले, देवघर वाले।
खेल हैं तेरे नाथ निराले,
जय शंभू, जय जय शंभू॥
जय शंभू, जय जय शंभू
भोले, जय शंभू, जय जय शंभू
जयति जयति जय काशी वाले,
काशी वाले, देवघर वाले।
जय शंभू, जय जय शंभू