इतनी शक्ति हमें दे ना दाता मन को विश्वास कमज़ोर हो ना
इतनी शक्ति हमें दे ना दाता,
मन को विश्वास कमज़ोर हो ना,
हम चलें नेक रस्ते पे हमसे,
भूल कर भी कोई भूल हो ना,
इतनी शक्ति हमें देना दाता,
दूर अज्ञान के हो अँधेरे,
तू हमें ज्ञान रौशनी दे
हर बुराई से बचते रहें हम,
जितनी भी दे भली ज़िन्दगी दे,
बैर हो ना किसी का किसी से,
भावना मन में बदले की हो ना
हम चलें नेक रस्ते पे हमसे
भूल कर भी कोई भूल हो ना
इतनी शक्ति हमें दे ना दाता,
हम ना सोचें हमे क्या मिला है,
हम ये सोचे किया क्या है अर्पण
फ़ूल ख़ुशियों के बाटें सभी को,
सबका जीवन ही बन जाए मधुबन
अपनी करूँणा का जल तू बहा के
कर दे पावन हर एक मन का कोना
हम चलें नेक रस्ते पे हमसे,
भूल कर भी कोई भूल हो ना
इतनी शक्ति हमें दे ना दाता,
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Morning Prayer Itni Shakti Hame Dena Data | Man Ka Vishwas Kamzor Ho Na with Lyrics Song: Itni Shakti Hame Dena Data
Singer: Varsha Shrivastav
Music: Vijay Nanda
Lyricist: Traditional
Video: Manish Kumar
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं