जाग ज़रा री मेरी माँ महाकाली Jaag Jara Ree Meri Ma Mahakali Narendra
जाग ज़रा री मेरी माँ महाकाली,
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
गहरी निंदरा सो गई री,
इस दुनियाँ की हालत मैया,
के ते के (क्या से क्या ) आज हो गई री,
कितने राक्षश पैदा हो रहे,
मैया के तन्ने बेरा (पता) ना,
असुरों का संहार करण का,
कह दे हक़ तेरा ना,
पाप जाग रहा धरम नींद में,
होनी खाड़े गोदी,
जाग ज़रा री मेरी माँ महाकाली,
गहरी निंदरा सो गई री,
इस दुनियाँ की हालत मैया,
के ते के आज हो गई री,
के तेरी तेज पे जंग लाग ग्या,
के होगी निर्बल माता री,
के भक्ता ने जीवन में,
हो रही मुश्किल माता री,
घणी बुराई फ़ैल गई सारे,
योगी बण गए भोगी री,
जाग ज़रा री मेरी माँ महाकाली,
गहरी निंदरा सो गई री,
इस दुनियाँ की हालत मैया,
के ते के आज हो गई री,
गुरु ब्राह्मण साधू की इज्जत,
इब करणिया ना रह रहे,
धरम करम ते लोग घनेरे,
मैया री दिन गिन बह रहे,
शर्म सच्चाई रही जगत में,
निर्धन मानस जोगी रे,
जाग ज़रा री मेरी माँ महाकाली,
गहरी निंदरा सो गई री,
इस दुनियाँ की हालत मैया,
के ते के आज हो गई री,
अच्छाई ते भूखी मरती,
अच्छाई का मान नहीं,
बुरे लोगा की इज्जत ज़्यादा,
के तन इसका ज्ञान नहीं,
उलटी गंगा पहाड़ चढ़ी माँ,
उलटे रास्ता खोजी री,
जाग ज़रा री मेरी माँ महाकाली,
गहरी निंदरा सो गई री,
इस दुनियाँ की हालत मैया,
के ते के आज हो गई री,
सुण ले मेरी पुकार माँ काली,
कमल सिंह तन्ने याद करे,
चमत्कार दिखला दे आके,
तेरा भगत फ़रियाद करे,
कलियुग में काली की भक्ति,
मेरी आत्मा मोह गई री,
जाग ज़रा री मेरी माँ महाकाली,
गहरी निंदरा सो गई री,
इस दुनियाँ की हालत मैया,
के ते के आज हो गई री,
इस दुनियाँ की हालत मैया,
के ते के (क्या से क्या ) आज हो गई री,
कितने राक्षश पैदा हो रहे,
मैया के तन्ने बेरा (पता) ना,
असुरों का संहार करण का,
कह दे हक़ तेरा ना,
पाप जाग रहा धरम नींद में,
होनी खाड़े गोदी,
जाग ज़रा री मेरी माँ महाकाली,
गहरी निंदरा सो गई री,
इस दुनियाँ की हालत मैया,
के ते के आज हो गई री,
के तेरी तेज पे जंग लाग ग्या,
के होगी निर्बल माता री,
के भक्ता ने जीवन में,
हो रही मुश्किल माता री,
घणी बुराई फ़ैल गई सारे,
योगी बण गए भोगी री,
जाग ज़रा री मेरी माँ महाकाली,
गहरी निंदरा सो गई री,
इस दुनियाँ की हालत मैया,
के ते के आज हो गई री,
गुरु ब्राह्मण साधू की इज्जत,
इब करणिया ना रह रहे,
धरम करम ते लोग घनेरे,
मैया री दिन गिन बह रहे,
शर्म सच्चाई रही जगत में,
निर्धन मानस जोगी रे,
जाग ज़रा री मेरी माँ महाकाली,
गहरी निंदरा सो गई री,
इस दुनियाँ की हालत मैया,
के ते के आज हो गई री,
अच्छाई ते भूखी मरती,
अच्छाई का मान नहीं,
बुरे लोगा की इज्जत ज़्यादा,
के तन इसका ज्ञान नहीं,
उलटी गंगा पहाड़ चढ़ी माँ,
उलटे रास्ता खोजी री,
जाग ज़रा री मेरी माँ महाकाली,
गहरी निंदरा सो गई री,
इस दुनियाँ की हालत मैया,
के ते के आज हो गई री,
सुण ले मेरी पुकार माँ काली,
कमल सिंह तन्ने याद करे,
चमत्कार दिखला दे आके,
तेरा भगत फ़रियाद करे,
कलियुग में काली की भक्ति,
मेरी आत्मा मोह गई री,
जाग ज़रा री मेरी माँ महाकाली,
गहरी निंदरा सो गई री,
इस दुनियाँ की हालत मैया,
के ते के आज हो गई री,
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Jaag Jara Meri Mahakali || जाग जरा महाकाली || Haryanvi Mata Bhajan Maina Cassettess
Singer - Narender Kaushik
Album - Pooja Kali Ki
Label - Sonotek Cassettes
Album - Pooja Kali Ki
Label - Sonotek Cassettes
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Author - Saroj Jangir
मेरे ब्लॉग में आपका स्वागत है, आप यहाँ पर पंजाबी भाषा के शब्द और उनके अर्थ के विषय में जान पायेंगे. इसके अतिरिक्त आप, पंजाबी डिक्शनरी, पंजाबी फोक सोंग, पंजाबी शब्द वाणी, और पंजाबी भजन का अर्थ भी खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |