लूटा दिया भंडार खाटू वाले ने भजन

लूटा दिया भंडार खाटू वाले ने भजन

 
लूटा दिया भंडार खाटू वाले ने भजन Luta Diya Bhandar Khatu Wale Ne Bhajan Lyricsलूटा दिया भंडार खाटू वाले ने भजन Luta Diya Bhandar Khatu Wale Ne Bhajan Lyrics

लूटा दिया भंडार खाटू वाले ने,
कर दिया माला माल खाटू वाले ने।

जैसी जो भावना लाया,
वैसा ही फ़ल वो पाया,
नहीं ख़ाली उसे लौटाया,
वो मन ही मन हर्षाया,
कर दिया उसे निहाल खाटू वाले ने,
कर दिया मालामाल खाटू वाले ने,
लूटा दिया भंडार खाटू वाले ने,
कर दिया माला माल खाटू वाले ने।

जो लगन लगाया सच्ची,
है उसकी नाँव ना अटकी,
बेडे को पार लगाया,
नही देर करे वो पल की,
मिटा दिया जन्जाल खाटू वाले ने,
कर दिया मालामाल खाटू वाले ने,
लूटा दिया भंडार खाटु वाले ने,
कर दिया मालामाल खाटू वाले ने।।
चरणों की किया जो सेवा,
वो पाया मिश्री मेवा,
जिसने है माँगा बेटा,
वो चाँद सा टुकड़ा पाया,
कर दिया फिर ख़ुशहाल खाटू वाले ने,
कर दिया मालामाल खाटू वाले ने,
लूटा दिया भंडार खाटू वाले ने,
कर दिया माला माल खाटू वाले ने।

जिसने श्रृंगार सजाया,
वो श्याम का दर्शन पाया,
वो मन ही मन हर्षाया,
नैनों में रूप सजाया,
दिया है जनम सुधार खाटू वाले ने,
कर दिया मालामाल खाटू वाले ने,
लूटा दिया भंडार खाटु वाले ने,
कर दिया मालामाल खाटू वाले ने,
लूटा दिया भंडार खाटू वाले ने,
कर दिया माला माल खाटू वाले ने।
लूटा दिया भण्डार खाटू वाले ने,
कर दिया माला माल खाटू वाले ने।


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।  
 
 
Lootaa Diya Bhandaar Khaatu Wale Ne,
Kar Diya Maala Maal Khaatu Wale Ne.

खाटू बाबा की भक्ति सांग ~ लूटा दिया भण्डार खाटू वाले ने ~ रविवार स्पेशल ~ संजय मित्तल #Song : लूटा दिया भण्डार खाटू वाले ने
#Singer : Sanjay Mittal
#Album : Shyam Se Nata
Related Post
Next Post Previous Post