कर लिया जिसने भरोसा वो नहीं पछतायेगा लिरिक्स Kar Liya Jisane Bharosa Bhajan Lyrics

कर लिया जिसने भरोसा वो नहीं पछतायेगा लिरिक्स Kar Liya Jisane Bharosa Bhajan Lyrics

प्रसिद्द भजन "कर लिया जिसने भरोसा वो नहीं पछतायेगा" जिसे स्वर दिया है श्री खाटू श्याम जी के भक्तों के सरताज/ भजनों के सम्राट श्री संजय जी मित्तल जी ने। इस भजन के लेखक श्री विनोद अग्रवाल जी हैं। इस मधुर भजन एक बोल नीचे अर्थ सहित दिए गए हैं जो आपको अवश्य ही पसंद आने वाले हैं। आपसे अनुरोध है की इस भजन को आप श्याम भक्तों में अवश्य ही शेयर करें।
 
कर लिया जिसने भरोसा वो नहीं पछतायेगा लिरिक्स Kar Liya Jisane Bharosa Bhajan Lyrics

कर लिया जिसने भरोसा,
वो नहीं पछतायेगा,
जब पुकारे श्याम को वो,
सामने ही पायेगा।

मीरा ने करके भरोसा,
जहर प्याला पी लिया,
देर ना कीन्हि प्रभु ने,
विष को अमृत कर दिया,
लाख हो दुश्मन जमाना,
फिर भी वो बच जायेगा,
जब पुकारे श्याम को वो,
सामने ही पायेगा।

है बड़ी शक्ति प्रभु के,
नाम और विश्वास में,
रोज राहें वो बुहारी,
राम जी की आस में,
प्रेम के बस होके झूठे,
बैर वो खा जायेगा,
जब पुकारे श्याम को वो,
सामने ही पायेगा।

नाम की महिमा बड़ी तू,
रोज जप कर देख ले,
आयेगा ऐसा मजा सब,
मस्तियाँ फीकी लगे,
तेरे हर रोयें में प्यारे,
श्याम ही छा जायेगा,
जब पुकारे श्याम को वो,
सामने ही पायेगा।

आलूसिंह तज लाज जग की,
नाँचता दरबार में,
जुड़ गया था तार उनका,
साँवरे सरकार से,
जब तलक है चाँद तारे,
यश ज़माना गायेगा,
जब पुकारे श्याम को वो,
सामने ही पायेगा।

कर लिया जिसने भरोसा,
वो नहीं पछतायेगा,
जब पुकारे श्याम को वो,
सामने ही पायेगा। 
 

Kar Liya Jisne Bharosa (कर लिया जिसने भरोसा) - खाटू श्याम भजन संजय मित्तल Saawariya


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

अपने पसंद का भजन खोजे

Song : Kar Bharosha - Kar Bharosha
Singer : Sanjay Mittal ( Kolkata )
Music : Deepankar Sha
Lyrics : VINOD AGGARWAL, BINNU JI, HARSH

Khatu Sham Ji Bhajan Meaning

श्री खाटू श्याम जी का यह एक अत्यंत ही मधुर भजन है। इस भजन को स्वर दिया है भजन सम्राट "श्री संजय जी मित्तल" जी ने। इस भजन के लेखक श्री विनोद जी अग्रवाल हैं। भजन से सम्बंधित अन्य जानकारियों को नीचे दिया गया है। आशा है की की श्री श्याम जी का यह भजन आपको अवश्य है पसंद आएगा।

कर लिया जिसने भरोसा वो नहीं पछतायेगा: जिसने भी श्री खाटू श्याम जी पर भरोसा किया है, वह कभी भी नहीं पछतायेगा।
जब पुकारे श्याम को वो सामने ही पायेगा : जब भी भक्त श्याम जी को पुकारेगा, वह उसे सामने ही पायेगा।
मीरा ने करके भरोसा जहर प्याला पी लिया : मीरा बाई ने श्री श्याम जी भक्ति पर भरोसा करके जहर का प्याला पी लिया है क्योंकि उसे श्री कृष्ण जी की भक्ति पर पूर्ण विश्वास था।
देर ना कीन्हि प्रभु ने विष को अमृत कर दिया : ईश्वर ने विष को भी अमृत में परिवर्तित कर दिया था।
लाख हो दुश्मन जमाना फिर भी वो बच जायेगा : ईश्वर के भक्त के यदि लाखों दुश्मन भी हों तो कोई उसका कुछ भी नहीं बिगाड़ पाता है।
है बड़ी शक्ति प्रभु के नाम और विश्वास में : ईश्वर के नाम सुमिरन और भक्ति में विश्वास का अनमोल प्रताप है।
रोज राहें वो बुहारी राम जी की आस में : शबरी का उदाहरण देकर भक्त कहता है की शबरी रोज राम जी से मिलन की आशा में राह को साफ़ करती थी।
प्रेम के बस होके झूठे बैर वो खा जायेगा : शबरी ने प्रेम से श्री राम जी को बेर खिलाये थे।
नाम की महिमा बड़ी तू, रोज जप कर देख ले : श्री राम जी की महिमा अपार है, तुम इसे रोज जप कर देख लो।
आयेगा ऐसा मजा सब मस्तियाँ फीकी लगे : राम नाम सुमिरन में जो आनंद है वह अपार और जगत के सुखों से परे है, जिसमे सामने जगत के सभी सुख फीके लगते हैं।
तेरे हर रोयें में प्यारे श्याम ही छा जायेगा : भक्त के रोम रोम में श्याम का नाम छा जाएगा।
आलूसिंह तज लाज जग की नाँचता दरबार में : श्री श्याम जी के परम भक्त श्री आलू सिंह जी ने जगत की लाज का त्याग करके श्री श्याम दरबार में भक्ति रस से ओत प्रोत होकर नृत्य किया था।
जुड़ गया था तार उनका साँवरे सरकार से : श्री आलू सिंह जी का हृदय श्याम जी की भक्ति से जुड़ गया था।
जब तलक है चाँद तारे यश ज़माना गायेगा : जब तक चाँद और तारे रहेंगे, हरी भक्त के यश का गान होगा। 
 
"कर लिया जिसने भरोसा वो नहीं पछतायेगा: One who has trusted will not regret:"
"जब पुकारे श्याम को वो सामने ही पायेगा: When one calls for Shyam, they will find him in front."
"मीरा ने करके भरोसा जहर प्याला पी लिया: Meera Bai drank poison by trusting, because she had full faith in Lord Krishna."
"देर ना कीन्हि प्रभु ने विष को अमृत कर दिया: God didn't delay, he turned poison into nectar."
"लाख हो दुश्मन जमाना फिर भी वो बच जायेगा: Even if the world has countless enemies, he will still survive."
"है बड़ी शक्ति प्रभु के नाम और विश्वास में: There's immense power in the name and faith in God."
"रोज राहें वो बुहारी राम जी की आस में: Every day, roads lead to Ram Ji's hope."
"प्रेम के बस होके झूठे बैर वो खा जायेगा: With love alone, he'll consume false enmity."
"नाम की महिमा बड़ी तू, रोज जप कर देख ले: The glory of the name is immense, try chanting it daily."
"आयेगा ऐसा मजा सब मस्तियाँ फीकी लगे: Such bliss will come that all other joys will pale."
"तेरे हर रोयें में प्यारे श्याम ही छा जायेगा: In every tear of yours, beloved, Shyam will shine."
"आलूसिंह तज लाज जग की नाँचता दरबार में: Aloo Singh, leaving worldly shame, danced in the court."
"जुड़ गया था तार उनका साँवरे सरकार से: Their connection with the Lord was established."
"जब तलक है चाँद तारे यश ज़माना गायेगा: As long as there are moon and stars, the world will sing praises."

आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
+

एक टिप्पणी भेजें