चेतना शुक्ला इतना तो करना स्वामी
इतना तो करना स्वामी, जब प्राण तन से निकले,
गोविन्द नाम लेके, जब प्राण तन से निकले,
इतना तो करना स्वामी, जब प्राण तन से निकलें,
श्री गंगा जी का तट हो, जमुना का वंशीवट हो,
मेरा साँवरा निकट हो, जब प्राण तन से निकले,
इतना तो करना स्वामी जब प्राण तन से निकले,
जब कण्ठ प्राण आएं, कोई रोग ना सताये,
यम दरश ना दिखाए जब प्राण तन से निकले,
इतना तो करना स्वामी जब प्राण तन से निकले,
पीताम्बरी कसी हो, छवि मन मेरे बसी हो,
होंठों पे कुछ हँसी हो, जब प्राण तन से निकले,
इतना तो करना स्वामी जब प्राण तन से निकले,
उस वक़्त जल्दी आना नहीं श्याम भूल जाना,
राधे को साथ लाना जब प्राण तन से निकले,
इतना तो करना स्वामी जब प्राण तन से निकले,
इतना तो करना स्वामी, जब प्राण तन से निकले,
गोविन्द नाम लेके, जब प्राण तन से निकले,
इतना तो करना स्वामी, जब प्राण तन से निकलें,
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
इतना तो करना स्वामी जब प्राण तन से निकले | मन को तृप्त करने वाला भजन | Chetna Shukla | Saawariya Album - Itna To Karna Swami
Song - Itna To Karna Swami
Singer - Chetna Shukla
Music - Lovely Sharma
Lyrics - Traditional
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं