मैं क्या जानूँ राम तेरा गौरख धंधा
कबीर खड़ा बाज़ार में, सबकी माँगे ख़ैर,
ना काहू से दोस्ती, और ना काहूँ से बैर,
काछवा काछवी कारणे, बिन बादळ बिन बीज़,
उनाले घर मंज में थे कर दी तावा तीज़,
मैं क्या जानूँ राम तेरा गोरख धंधा,
गोरख धंधा गोरख धंधा ,गोरख धंधा, राम,
मैं क्या जानूँ राम तेरा गौरख धंधा,
धरती और आकाश बीच में सूरज तारे चंदा,
हवा बादलो बीच में बरसा, कामिनी कंदा, राम,
मैं क्या जानूँ राम तेरा गोरख धंधा,
गोरख धंधा गोरख धंधा ,गोरख धंधा राम,
मैं क्या जानूँ राम तेरा गौरख धंधा,
एक चला जाएँ, चार देते हैं कंधा,
किसी को मिलती आग, किसी को मिल जाए फंदा, राम,
मैं क्या जानूँ राम तेरा गोरख धंधा,
गोरख धंधा गोरख धंधा ,गोरख धंधा राम,
मैं क्या जानूँ राम तेरा गौरख धंधा,
कोई पड़ता घोर नरक, सुरगी संदा,
क्या होनी क्या अनहोनी, नहीं जाणे बंदा, राम,
मैं क्या जानूँ राम तेरा गोरख धंधा,
गोरख धंधा गोरख धंधा ,गोरख धंधा राम,
मैं क्या जानूँ राम तेरा गौरख धंधा,
कहे कबीर प्रगट माया ,फिर भी नर अंधा ,
सब के गले में डाल दिया, मोह माया का फंदा,
मैं क्या जानूँ राम तेरा गोरख धंधा,
गोरख धंधा गोरख धंधा ,गोरख धंधा राम,
मैं क्या जानूँ राम तेरा गौरख धंधा,
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Sunita Swami || मैं क्या जानू राम तेरा गोरख धंधा || Main Kya Jaanu Ram Tera Gorakh Dhanda || Bhajan Bhajan ; Main Kya Jaanu Ram Tera Gorakh Dhanda
Singer : Sunita Swami Jhorda { Nagaur }
Music ; Raju Swami : 7568324470
Recording : Swami Studio Nagaur
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं