मैं तो अपने पिया की दीवानी हो गई
मैं तो अपने पिया की दीवानी हो गई,
अपने बाँके की बाँकी मस्तानी हो गई,
मैं तो अपने पिया की दीवानी हो गई,
देखी छवि मेरे दिल को वो भा गए,
नैनों के रस्ते वो दिल में समा गए,
सारी दुनीयाँ से मैं तो बेगानी हो गई,
मैं तो अपने पिया की दीवानी हो गई,
अपने बाँके की बाँकी मस्तानी हो गई,
मैं तो अपने पिया की दीवानी हो गई,
रास ना आए मोहे महल अटारी
झूठी लगे सब दुनियाँ दारी,
प्रीत में अपने मोहन की मैं तो खो गई,
मैं तो अपने पिया की दीवानी हो गई,
अपने बाँके की बाँकी मस्तानी हो गई,
मैं तो अपने पिया की दीवानी हो गई,
फर्क ना चाहे अब कोई ना रूठे,
छूटे ना मो से अब गिरधर ना छूटे,
नाम उनके ये सारी जिंदगानी हो गई,
मैं तो अपने पिया की दीवानी हो गई,
अपने बाँके की बाँकी मस्तानी हो गई,
मैं तो अपने पिया की दीवानी हो गई,
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं