राजेश लोहिया भजन अरे द्वारपालों कन्हैया लिरिक्स Are Dwarpalo Kanhiya Lyrics

राजेश लोहिया भजन अरे द्वारपालों कन्हैया लिरिक्स Are Dwarpalo Kanhiya Lyrics

 
राजेश लोहिया भजन अरे द्वारपालों कन्हैया लिरिक्स Are Dwarpalo Kanhiya Lyrics

देखो देखो ये गरीबी,
ये गरीबी का हाल,
कृष्ण के दर पे,
विश्वास लेके आया हूँ,
मेरे बचपन का यार है,
मेरा श्याम,
यही सोच कर मैं
आस करके आया हूँ।

अरे द्वारपालो,
कन्हैया से कह दो,
दर पे सुदामा,
गरीब आ गया है,
भटकते भटकते,
ना जाने कहाँ से,
तुम्हारे महल के,
करीब आ गया है।

ना सर पे है पगड़ी,
ना तन पे है जामा,
बता दो कन्हैया को,  
नाम है सुदामा,
इक बार मोहन,
से जाकर के कह दो,
मिलने सखा बद,
नसीब आ गया है।
अरे द्वारपालो,
कन्हैया से कह दो,
दर पे सुदामा,
गरीब आ गया है।

सुनते ही दौड़े,
चले आये मोहन,
लगाया गले से,
सुदामा को मोहन,
हुआ रुक्मणि को,
बहुत ही अचम्भा,
ये मेहमान कैसा,
अजीब आ गया है।
अरे द्वारपालो,
कन्हैया से कह दो,
दर पे सुदामा,
गरीब आ गया है।

बराबर में अपने,
सुदामा बैठाये,
चरण आँसुओ से,
श्याम ने धुलाये,
ना घबराओ प्यारे,
जरा तुम सुदामा,
ख़ुशी का समा तेरे,
करीब आ गया है।
अरे द्वारपालो,
कन्हैया से कह दो,
दर पे सुदामा,
गरीब आ गया है।

अरे द्वारपालो,
कन्हैया से कह दो,
दर पे सुदामा,
गरीब आ गया है,
भटकते भटकते,
ना जाने कहाँ से,
तुम्हारे महल के,
करीब आ गया है।
 

Are Dwarpalo Kanhaiya Se Kehdo : अरे द्वारपालों कन्हैया से कह दो : Rajesh Lohia: Best Krishna Bhajan

आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
+

1 टिप्पणी

  1. Kush na add de