मेरा छोड़ दे दुपट्टा नंदलाल भजन

मेरा छोड़ दे दुपट्टा नंदलाल सवेरे दहिया लेके आऊंगी भजन

मेरा छोड़ दे दुपट्टा नंदलाल,
सवेरे दहिया लेके आऊंगी....

ना माने तो मेरा टीका रख ले,
जामे मीना जड़े है हजार,
सवेरे दहिया लेके आऊंगी,
मेरा छोड़ दे दुपट्टा नंदलाल....

ना माने तो मेरा हरवा रख ले,
जामे डायमंड जड़े है हजार,
सवेरे दहिया लेके आऊंगी,
मेरा छोड़ दे दुपट्टा नंदलाल.....

ना माने तो मेरा कंगना रख ले,
जामे हीरा जड़े है हजार,
सवेरे दहिया लेके आऊंगी,
मेरा छोड़ दे दुपट्टा नंदलाल.....

ना माने तो मेरी तगड़ी रख ले,
ना माने तो मेरा गुच्छा रख ले,
जामे मीना जड़े है हजार,
सवेरे दहिया लेके आऊंगी,
मेरा छोड़ दे दुपट्टा नंदलाल....

ना माने तो मेरी पायल रख ले,
ना माने तो मेरे बिछुए रख ले,
यामे मीना लगे है हजार,  
सवेरे दहिया लेके आऊंगी,
मेरा छोड़ दे दुपट्टा नंदलाल....

ना माने तो मेरी साड़ी रख ले,
ना माने तो मेरी चुंदर रख ले,
जामे गोटा जड़े है हजार,
सवेरे दहिया लेके आऊंगी,
मेरा छोड़ दे दुपट्टा नंदलाल......

ना माने तो मेरे दिल को रख ले,
जामे बैठे बिहारी लाल,
सवेरे दहिया लेके आऊंगी,
मेरा छोड़ दे दुपट्टा नंदलाल.....


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।  
 
 
 
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Next Post Previous Post