तेरा शुक्रिया श्याम साँवरे भजन

तेरा शुक्रिया श्याम साँवरे तेरे दर की अजब बात है भजन

 
तेरा शुक्रिया श्याम (साँवरे तेरे दर की अजब बात है) Tera Shukriya Shyam Lyrics

साँवरे तेरे दर की अजब बात है,
हारे जग में जो उसको तेरा साथ है,
मेरे बदले हालात तूने  करी करामात तूने,
दिन हो या रात तूने छोड़ा नहीं साथ तूने
रखा सिर पे हाथ तूने तेरा शुक्रिया श्याम
साँवरे तेरे दर की अजब बात है,

अब ना कोई चिंता मुझको रहती हूँ मस्ती में,
महल ख़जाने क्या करने सुख मिले तेरी भक्ति में,
जपु तेरा नाम बाबा सुबहे और शाम बाबा,
कृपा है तेरी बाबा तेरा शुक्रिया श्याम,
साँवरे तेरे दर की अजब बात है,

तुमसे बड़ा दयालु जग में है ना कोई दूजा,
तुमसे मिला है जीवन पल पल करती तेरी पूजा,
तूने थामी पतवार बाबा दिया मुझे प्यार बाबा,
रहमत लुटाई बाबा तेरा शुक्रिया श्याम,
साँवरे तेरे दर की अजब बात है,

प्रीत तेरी ये बाबा सदा निभाते रहना,
हो जाये कोई गलती मुझसे सही राह दिखलाना,
राधिका नादान बाबा रखना तू ध्यान बाबा,
टोनी तेरा दास बाबा तेरा शुक्रिया श्याम,
साँवरे तेरे दर की अजब बात है,


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।  
 
 
संवारे तेरा शुक्रिया | खाटूश्याम बाबा का चमत्कारी भजन | Khatu Shyam chamatkari Bhajan | Krishna geet संवारे तेरा शुक्रिया
खाटूश्याम बाबा का चमत्कारी भजन
Khatu Shyam chamatkari Bhajan | Krishna geet
Singer : Shriram Jalwal
Writer : Shriram Jalwal
Music : Shriram Jalwal

आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Next Post Previous Post