नागपुर के राजा हितकारी भजन
नागपुर के राजा हितकारी
नाग महाराजा है दुःख हारी
नाग देवा -३ भगतो के हितकारी
१ एक राहगीर देख डरे है
नाग बचो संग मश्ती करे है
ईश ही डर मे उसने नाग की
हत्या कर दी भारी
नाग देवा भगतो के हितकारी
२ नाग हत्या का दोस बड़ा था
सबको परेशान होना पड़ा था
सबने मिलकर नाग देव की
मूर्ति बिठाई प्यारी
नाग देवा भगतो के हितकारी
३ गाँव का नाम नागपुर जबसे
नाग देव की कृपा है तबसे
नाग देव के दर्शन करने
आ रही दुनिया सारी
नाग देवा भगतो के हितकारी
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Jagat Ke Rang Kya Dekhu Jaya Kishori | Mahara Khatu Ra Shyam | Jaya Kishori Ji Bhajan | Sanskar TV
Bhajan: Jagat Ke Rang Kya Dekhu
Singer: Jaya Kishori Ji
Music Label: Sanskar Music
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं