जग़त के रंग क्या देखूँ तेरा दीदार काफ़ी है लिरिक्स Jagat Ke Rang Kya Dekhu Tera didar Kafi Hai Lyrics
जग़त के रंग क्या देखूँ तेरा दीदार काफ़ी है,
क्यों भटकू गैरों के दर पे तेरा दरबार काफ़ी है,
नहीं चाहिए ये दुनीयाँ के निराले रंग ढ़ंग मुझकों,
निराले रंग ढंग मुझको, चली जाऊँ मैं वृंदावन,
चली जाऊँ मैं खाटू ही, तेरा श्रृंगार काफी है,
जग़त के रंग क्या देखूँ तेरा दीदार काफ़ी है,
जगत के साज बाज़ों से हुए हैं कान अब बहरे,
हुए हैं कान अब बहरे,कहाँ जाके सुनू बंशी,
कहाँ जाके सुनूँ बंशी मधुर वो तान काफ़ी है,
जग़त के रंग क्या देखूँ तेरा दीदार काफ़ी है,
जगत के रिश्तेदारों ने बिछाया जाल माया का,
बिछाया जाल माया का, तेरे भक्तोँ से हो प्रीति,
तेरे भक्तों से हो प्रीति श्याम परिवार काफी है,
जग़त के रंग क्या देखूँ तेरा दीदार काफ़ी है,
जगत की झूठी रौनक से है आँखें भर गयी मेरी,
है आँखें भर गयी मेरी, चले आओ मेरे मोहन,
चले आओ मेरे मोहन दरश की प्यास काफी है,
जग़त के रंग क्या देखूँ तेरा दीदार काफ़ी है,
क्यों भटकू गैरों के दर पे तेरा दरबार काफ़ी है,
नहीं चाहिए ये दुनीयाँ के निराले रंग ढ़ंग मुझकों,
निराले रंग ढंग मुझको, चली जाऊँ मैं वृंदावन,
चली जाऊँ मैं खाटू ही, तेरा श्रृंगार काफी है,
जग़त के रंग क्या देखूँ तेरा दीदार काफ़ी है,
जगत के साज बाज़ों से हुए हैं कान अब बहरे,
हुए हैं कान अब बहरे,कहाँ जाके सुनू बंशी,
कहाँ जाके सुनूँ बंशी मधुर वो तान काफ़ी है,
जग़त के रंग क्या देखूँ तेरा दीदार काफ़ी है,
जगत के रिश्तेदारों ने बिछाया जाल माया का,
बिछाया जाल माया का, तेरे भक्तोँ से हो प्रीति,
तेरे भक्तों से हो प्रीति श्याम परिवार काफी है,
जग़त के रंग क्या देखूँ तेरा दीदार काफ़ी है,
जगत की झूठी रौनक से है आँखें भर गयी मेरी,
है आँखें भर गयी मेरी, चले आओ मेरे मोहन,
चले आओ मेरे मोहन दरश की प्यास काफी है,
जग़त के रंग क्या देखूँ तेरा दीदार काफ़ी है,
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Jagat Ke Rang Kya Dekhu Jaya Kishori | Mahara Khatu Ra Shyam | Jaya Kishori Ji Bhajan | Sanskar TV
Bhajan: Jagat Ke Rang Kya Dekhu
Singer: Jaya Kishori Ji
Music Label: Sanskar Music
Bhajan: Jagat Ke Rang Kya Dekhu
Singer: Jaya Kishori Ji
Music Label: Sanskar Music
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
- घुंघटीयों आडे आग्यो जी लिरिक्स Ghunghatiyo Aade Aagyo Ji Lyrics
- कलयुग का ये देव निराला श्यामधणी मेरा ये खाटू वाला लिरिक्स Kalyug Ka Ye Dev Nirala Lyrics
- गुलाम खाटू वाले का (जब से साँवरिया से पहचान हो गई) लिरिक्स Jab Se Sanvariya Se Pahchan Ho Gayi Lyrics
- तेरे चरणों में सांवरिया सिल्वर जुबली हो गई लिरिक्स Tere Charano Me Sanwariya Lyrics
- कोरोना दूर भगाओ बाबा दुनिया पे संकट आया लिरिक्स Corona Door Bhagao Baba Lyrics
- क्यूँ घबराऊं मैं मेरा तो श्याम से नाता है लिरिक्स Kyo Ghabraau Main Mera Shyam Se Naata Hai Lyrics