ये साँसे ये धड़कन मेरे श्याम की हुई

ये साँसे ये धड़कन मेरे श्याम की हुई


Latest Bhajan Lyrics

ये साँसे ये धड़कन,
मेरे श्याम की हुई, मेरे श्याम की हुई,
ये साँसे ये धड़कन,
मेरे श्याम की हुई, मेरे श्याम की हुई,

मिलने को बाबा श्याम जी जिया बेक़रार है,
जीना तुम्हारें बिन तो मुझे ना गँवार है,
मैं लाख चाहूँ दाता तुझे भूलता नहीं,
प्यासी निग़ाहों को तेरा इन्तजार है,
ये साँसे ये धड़कन,
मेरे श्याम की हुई, मेरे श्याम की हुई,

जब से नज़र मिली, ना ख़बर आप की मिली,
मुझको सजा ये कैसी, तेरे प्यार की मिली,
बिरहा में तेरे मेरा जियरा बड़ा उदास,
मुझकों तो बस ललक तेरे दीदार की लगी,
ये साँसे ये धड़कन,
मेरे श्याम की हुई, मेरे श्याम की हुई,

ऐसे सताओ ना दर्शन दिखाओ तो सही,
आख़िर तुम्हारा हूँ मुझको रुलाओं तो नहीं,
मैं तरसूँ तेरे प्यार को ठोकर मारूँ संसार को,
सब झूठे रिश्ते छोड़ के मैं ध्याऊँ, कृष्ण मुरार को,
ये साँसे ये धड़कन,
मेरे श्याम की हुई, मेरे श्याम की हुई,

तेरी जुदाई में आँसू, बहाता हूँ सदा,
तुझको मनाता हूँ, तुझको बुलाता हूँ सदा,
अब सारे बंधन तोड़ के, मैं सारी रस्मे तोड़ के,
ये "हर्ष" शरण में आ गया, दुनियाँ से नाता तोड़ के
ये साँसे ये धड़कन,
मेरे श्याम की हुई, मेरे श्याम की हुई,


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।  
 

आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Next Post Previous Post