मेरे मन बस गए गोपाल मैं उनकी

मेरे मन बस गए गोपाल मैं उनकी री जोगनियाँ

 
मेरे मन बस गए गोपाल मैं उनकी Mere Man Bas Gaye Gopal Main Unaki Lyrics

मेरे मन बस गए गोपाल,
मैं उनकी री जोगनियाँ,
मैं उनकी री जोगनियाँ,
मोहे भावे ना ससुराल,
मेरे मन बस गए गोपाल,
मैं उनकी री जोगनियाँ,

मुख स्यामल बड़ा सलौना,
जैसे हो कोई खिलौना,
काले घुँघराले बाल,
मैं उनकी री जोगनियाँ,
मेरे मन बस गए गोपाल,
मैं उनकी री जोगनियाँ,

उनके मुरली अधर सुहावै,
जो प्रेम का रस बरसावै,
दोउ नैना बड़े विशाल,
मैं उनकी री जोगनियाँ,
मेरे मन बस गए गोपाल,
मैं उनकी री जोगनियाँ,

मेरे मन में बसी छवि प्यारी,
सुन लो जी सास हमारी,
कैसे मन से दूँ मैं निकाल,
मैं उनकी री जोगनियाँ,
मेरे मन बस गए गोपाल,
मैं उनकी री जोगनियाँ,

मैं तो उनके रंग रंगूँगी,
मोहन का नाम जपूँगी,
मेरे स्वामी हैं नंदलाल,
मैं उनकी री जोगनियाँ,
मेरे मन बस गए गोपाल,
मैं उनकी री जोगनियाँ,


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।  
 
 
नया राधा कृष्ण डांस भजन | मेरे मन बस गए गोपाल | Mere Man Bas Gaye Gopal | Krishan Radhaa Dj Bhajan

आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Next Post Previous Post