कृष्ण मेरा प्यारा गोपाल बड़ा प्यारा है
मेरे सरकार का दीदार बड़ा प्यारा है,
कृष्ण मेरा प्यारा गोपाल बड़ा प्यारा है,
मेरा तो श्याम घनश्याम मुरली वाला है,
तेरे नैना कटीले, मोटे-मोटे रसीले,
दिल को छीन लिया, तेरी प्यारी हँसी ने,
प्यारी अखियां में लगा क़ज़रा बड़ा प्यारा है,
कृष्ण मेरा प्यारा गोपाल बड़ा प्यारा है,
लटों ने लूट लिया, जिग़र घायल ये किया,
तेरी प्यारी अदा ने, मुझे बैचैन किया,
मेरे सीने में तेरा दर्द बड़ा प्यारा है,
कृष्ण मेरा प्यारा गोपाल बड़ा प्यारा है,
ओ मेरे श्याम पिया, तेरे बिन तड़पे जिया,
प्रेम तुम से ही किया, तूने क्या जादू किया,
तेरी यादों में थिरके अंग मेरा सारा है,
कृष्ण मेरा प्यारा गोपाल बड़ा प्यारा है,
मेरे सरकार का दीदार बड़ा प्यारा है,
कृष्ण मेरा प्यारा गोपाल बड़ा प्यारा है,
मेरा तो श्याम घनश्याम मुरली वाला है,
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
तहलका मचा देने वाला डांस भजन । कृष्ण बड़ा प्यारा गोपाल बड़ा प्यारा है। New Radha Kriashan Dj Bhajan
Singer - Nishu Bhardwaj "Gopi Ji"
Artist - Shivam & Shiva
Music - Sonotek
Label - Shyam Bhajan
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं