कर दी तेरे हवाले, जानें तू खाटू वाले, नैया तेरे हवाले, जाने तू खाटू वाले, कन्हैया, ओ कन्हैया, मेरी नैया ओ कन्हैया, कर दी तेरे हवाले, जानें तू खाटू वाले,
लाखों ही कोशिशें की, पर इसे चला ना पाया,
जब सम्भली ना मुझसे नैया, तो शरण में तेरी आया, डगमग डगमग डोला खाय, हर पल मेरा दिल घबराय, डूब कहीं ना जाये, नैयाँ हवाले नैया तेरे हवाले, जाने तू खाटू वाले, नैया तेरे हवाले, जाने तू खाटू वाले, कन्हैया, ओ कन्हैया,
जो बने तू इसका माँझी, मस्ती में ये चलेगी, चाहे लाखों तूफ़ां आए, उनकी ना कुछ चलेगी,
Krishna Bhajan Lyrics Hindi,Sanjay Mittal Bhajan Lyrics in Hindi
छिपती फिरेंगी फिर मझधारे, सजदा करेंगी तेरा किनारे, कौन उसे डुबाए, नैयाँ हवाले नैया तेरे हवाले, जाने तू खाटू वाले, नैया तेरे हवाले, जाने तू खाटू वालें, कन्हैया, ओ कन्हैया,
जिस जिस ने तुझको सौंपी, जीवन की अपनी नैयाँ, बन गया तू उसका साथी, और बन गया खिवैया निर्मल नैया का बन माँझी, संजय संग है प्रीत ये साँझी,
श्याम तू पार लगाए नैया तेरे हवाले, जाने तू खाटू वाले, नैया तेरे हवाले, जाने तू खाटू वालें, कन्हैया, ओ कन्हैया, मेरी नैया ओ कन्हैया, कर दी तेरे हवाले, जानें तू खाटू वाले, नैया तेरे हवाले, जाने तू खाटू वाले, कन्हैया, ओ कन्हैया, मेरी नैया ओ कन्हैया, कर दी तेरे हवाले, जानें तू खाटू वाले,
Kanhaiya O Kanhaiya ..........Popular Krishan Bhajan....Album Name: Archan Album Name: Archan Singer Name: Sanjay Mittal Music: Dipankar Saha Copyright: Saawariya Music & Films