लाचार हुई है बाहें, पतवार सम्भल ना पाए, बिन तेरे कौन दयालु, मेरी कश्ती पार लगाए, इक अनजानी चिंता में, मन खोया होले होले, कहीं डूब ना जाएँ बाबा, अब तो आके सुध ले ले। मेरी नाँव भवर में डोले, डगमग खाए हिचकोले, कहीं डूब ना जाएँ बाबा, अब तो आके सुध ले ले।
मजबूर हुआ हूँ कितना, जग को कैसे बतलाऊँ, दिल चोर नहीं है मेरा, कैसे विश्वास दिलाऊँ, मेरी बंद पड़ी किस्मत के, अब तू ही खोले ताले, कहीं डूब ना जाएँ बाबा, अब तो आके सुध ले ले। मेरी नाँव भवर में डोले, डगमग खाए हिचकौले, कहीं डूब ना जाएँ बाबा, अब तो आके सुध ले ले।
तेरी दातारी के किस्से, दुनियाँ से सुने है दाता, अब मिहर करे तो जानू, हारे का तू साथ निभाता, तेरा हर्ष अकेला कह दे, दुखडो को कैसे झेले, कहीं डूब ना जाएँ बाबा, अब तो आके सुध ले ले। मेरी नाँव भवर में डोले, डगमग तो खाए हिचकोलें, कहीं डूब ना जाएँ बाबा, अब तो आके सुध ले ले।
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
Meri Naav Bhanwar Mein Dole, Dagmag Khaye Hichkole, Kahin Doob Na Jayein Baba, Ab To Aake Sudh Le Le.
Meri Naw Bhawar Me Dole (Latst Krishna Bhajan) By Sanjay Mittal
Album - Arpan Song - Meri Naw Bhawar Me Dole Singer - Sanjay Mittal Music -Dipankar Saha Lyrics - Nirmal Jhun Jhun Wala, Harsh Label - Vianet Media Sub Label - Saawariya
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें।