संजय मित्तल जी के भजन लिस्ट Sanjay Mittal Bhajan Lyrics List
श्री संजय जी मित्तल यूट्यूब पर श्री खाटू श्याम जी के भजनों के लिए विशेष रूप से प्रसिद्द हैं। संजय जी के भजनों को श्री श्याम भक्तों के द्वारा विशेष रूप से पसंद किया जाता है। इनके भजनों का प्रधान विषय श्री कृष्ण और श्री खाटू श्याम जी के भजन हैं। श्री संजय जी मित्तल के भजन नीचे दिए गए हैं जो विशेष रूप से आपको पसंद आने वाले हैं। श्री संजय जी भजन सम्राट के नाम से मशहूर हैं। श्री संजय जी के क्यो घबराऊंमें, कलाई पकड़ लें, पकड़ता न कोई, तेरे दर पर आके मेरी आंख रोई, लाख चाहूं बात बनती नहीं, नाव पार लगती नहीं, कैसे नैया होगी पार हो श्याम अब हाथ आके लगा जा, हम तो खड़े तेरे द्वार सुन ले करुणा पुकार, तेरे होते कैसे हार मेरे सरकार होगी आदि विशेष रूप से प्रसिद्द हैं।
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें।
|