ना हम किसी के ना कोई हमारा

ना हम किसी के ना कोई हमारा

 
ना हम किसी के ना कोई हमारा लिरिक्स Na Hum Kisi Ke Na Koi Hamara Lyrics
 
झूठे जगत से किया किनारा,
ना हम किसी के, ना कोई हमारा,
झूठे जगत से किया किनारा,
ना हम किसी के, ना कोई हमारा,

देख ली तेरी दुनियाँ सारी,
हुई ना किसी की, क्या होगी हमारी,
बहुत देख लिया, जगत का नज़ारा,
ना हम किसी के, ना कोई हमारा,
झूठे जगत से किया किनारा,
ना हम किसी के, ना कोई हमारा,

मतलब के ये रिश्ते नाते,
ना ये यहाँ के ना ये वहाँ के,
होके दुःखी मैंने तुमको पुकारा,
ना हम किसी के, ना कोई हमारा,
झूठे जगत से किया किनारा,
ना हम किसी के, ना कोई हमारा,

 देख ली तेरी दुनियाँ वाले,
मुख जिनके गौरे, मन जिनके काले,
ढूंढ़ लिया अब तेरा द्वारा,
ना हम किसी के, ना कोई हमारा,
झूठे जगत से किया किनारा,
ना हम किसी के, ना कोई हमारा,

मुश्किल हुआ तेरी दुनियाँ में रहना,
बाँके बिहारी से, ये मेरा कहना,
पागल को जग में ना भेजो दुबारा,
ना हम किसी के, ना कोई हमारा,
झूठे जगत से किया किनारा,
ना हम किसी के, ना कोई हमारा,
झूठे जगत से किया किनारा,
ना हम किसी के, ना कोई हमारा,
झूठे जगत से किया किनारा,
ना हम किसी के, ना कोई हमारा,


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।  
 
 
Na Hum Kisi Ke - ना हम किसी के ना कोई हमारा - Manish Bodwani
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Next Post Previous Post