ओ साँवरे ओ सांवरे संजय मित्तल खाटू भजन
ओ साँवरे ओ सांवरे, ओ सांवरे ओ सांवरे,
तैरेगी नैयाँ बिना माँझी के, जो तू साथ है मेरे,
डुबेगी नैया भी किनारे पे, जो तू साथ ना मेरे,
ओ साँवरे ओ सांवरे, ओ सांवरे ओ सांवरे,
जब तुझ सा हो माँझी, काहे की फ़िकर मैं करूँ,
तेरे रहते मैं बाबा, क्योँ तूफ़ानो से डरूँ,
ओ साँवरे ओ सांवरे, ओ सांवरे ओ सांवरे,
मिलेगी मंज़िल मेरी नैयाँ को, जो तू साथ है मेरे,
ओ साँवरे ओ सांवरे, ओ सांवरे ओ सांवरे,
मैं नाम तेरा लेकर, मंजिल को हूँ बढ़ता,
चाहे घोर अँधेरा हो, बाबा नहीं मैं डरता,
ओ साँवरे ओ सांवरे, ओ सांवरे ओ सांवरे,
मिलेगी ज्योति भी अंधेरो में, जो तू साथ है मेरे,
ओ साँवरे ओ सांवरे, ओ सांवरे ओ साँवरे,
मुझे सारी ख़ुशियाँ तो, तेरे दर से मिलती हैं,
हर गलती की माफ़ी, मुझे तुझसे मिलती है,
ओ साँवरे ओ सांवरे, ओ सांवरे ओ सांवरे,
कमल सताए दुःख ना जीवन में जो तू साथ है मेरे,
ओ साँवरे ओ सांवरे, ओ सांवरे ओ साँवरे,
ओ साँवरे ओ सांवरे, ओ सांवरे ओ सांवरे,
तैरेगी नैयाँ बिना माँझी के, जो तू साथ है मेरे,
डुबेगी नैया भी किनारे पे, जो तू साथ ना मेरे,
ओ साँवरे ओ सांवरे, ओ सांवरे ओ सांवरे,
श्री संजय मित्तल जी का यह भजन श्री खाटू श्याम जी के एक भक्त की अरदास है की मेरी जीवन रूपी नांव तैरने लगेगी जब श्री श्याम जी का आशीर्वाद है, खाटू श्याम जी साथ हैं। जब अआप (खाटू श्याम जी ) आप मेरे साथ हैं तो भक्त को फ़िक्र करने की आवश्यकता नहीं है, उसे तूफानों से डरने की जरूरत नहीं है। जब आपका आशीर्वाद मेरे साथ है तो मुझे अवश्य ही मंजिल मिलेगी।
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं