पार्वती बोली भोले से ऐसा महल भजन
एक दिन की बात है, लक्ष्मी जी ने पार्वती जी को अपने महल में आने का निमत्रण दिया, पार्वती जी लक्ष्मी जी के महल में पहुँची और वहाँ के ठाट बाट देखकर, पार्वती जी मन्त्र मुग्ध हो गई, लक्ष्मी जी ने पार्वती जी को देखा, और एक ताना मार दिया, अरे पार्वती क्या देख रही हो, तुम्हारे पास क्या है, ना रहने को ठिकाना, और ना खाने को दाना, जब भोले नाथ कैलाश पर्वत पर बरसों तक धूणी रमाते हैं, उस वक़्त तेरा क्या हाल होता होगा ? पार्वती जी को यह बात चुभ गई, और पार्वती जी सीधे कैलाश परबत पर भोलेनाथ के पास पहुँच जाती है। और भोलेनाथ के पास पहुंचकर भोलेनाथ से कहने लगती है.....
पार्वती बोली भोले से ऐसा महल बना देना
पार्वती बोली भोले से, ऐसा महल बना देना,
कोई भी देखें तो ये बोले, क्या कहना भई क्या कहना,
पार्वती बोली भोले से, ऐसा महल बना देना,
कोई भी देखें तो ये बोले, क्या कहना भई क्या कहना,
जिस दिन से मैं ब्याह के आईं, भाग्य हमारें फूट गएँ,
पीसत पीसत भंगियाँ तेरी, हाथ हमारे टूट गएँ,
कान खोल कर सुन ले मोडे (साधू/संत ), कान खोल कर सुन ले मोडे,
अब परवत पर ना रहना,
कोई भी देखें तो ये बोले, क्या कहना भई क्या कहना,
पार्वती से बोले भोले, तेरे मन में धीर नहीं,
इन ऊँचे महलोँ में रहना, ये अपनी तकदीर नहीं,
करू तपस्या मैं पर्वत पर, करू तपस्या मैं पर्वत पर,
हमें महल का क्या करना,
कोई भी देखें तो ये बोले, क्या कहना भई क्या कहना,
सोना चांदी हीरे मोती, चमक रहें हों चम चम चम,
दास दासियाँ भरे हाजरी, मेरी सेवा में हर दम,
बिना इज़ाजत कोई ना आवें, बिना इज़ाजत कोई ना आवें
पहरेदार बिठा देना,
कोई भी देखें तो ये बोले, क्या कहना भई क्या कहना,
पार्वती की ज़िद के आगे, भोले बाबा हार गये,
सुन्दर महल बनाने ख़ातिर, विश्वकर्मा तैयार हुए,
पार्वती लक्ष्मी से बोली, पार्वती लक्ष्मी से बोली,
गृह प्रवेश में आ जाना,
कोई भी देखें तो ये बोले, क्या कहना भई क्या कहना,
गृह प्रवेश करवाने ख़ातिर, पण्डित को बुलवाया था,
विसरवाहा था बड़ा ही ज्ञानी, गृह प्रवेश करवाया था,
सुन्दर महल बना सोने का, सुन्दर महल बना सोने का,
इसे दान में दे देना,
कोई भी देखें तो ये बोले, क्या कहना भई क्या कहना,
जिसकी जो तकदीर है संजू, बस उतना ही मिलता है,
मालिक की मरजी के बिन तो, पत्ता तक ना हिलता है,
तू तो भजन किए जा प्यारे, तू तो भजन किए जा प्यारे,
इस दुनियाँ से क्या लेना,
कोई भी देखें तो ये बोले, क्या कहना भई क्या कहना,
पार्वती बोली भोले से, ऐसा महल बना देना,
कोई भी देखें तो ये बोले, क्या कहना भई क्या कहना,
कोई भी देखें तो ये बोले, क्या कहना भई क्या कहना,
पार्वती बोली भोले से, ऐसा महल बना देना,
कोई भी देखें तो ये बोले, क्या कहना भई क्या कहना,
जिस दिन से मैं ब्याह के आईं, भाग्य हमारें फूट गएँ,
पीसत पीसत भंगियाँ तेरी, हाथ हमारे टूट गएँ,
कान खोल कर सुन ले मोडे (साधू/संत ), कान खोल कर सुन ले मोडे,
अब परवत पर ना रहना,
कोई भी देखें तो ये बोले, क्या कहना भई क्या कहना,
पार्वती से बोले भोले, तेरे मन में धीर नहीं,
इन ऊँचे महलोँ में रहना, ये अपनी तकदीर नहीं,
करू तपस्या मैं पर्वत पर, करू तपस्या मैं पर्वत पर,
हमें महल का क्या करना,
कोई भी देखें तो ये बोले, क्या कहना भई क्या कहना,
सोना चांदी हीरे मोती, चमक रहें हों चम चम चम,
दास दासियाँ भरे हाजरी, मेरी सेवा में हर दम,
बिना इज़ाजत कोई ना आवें, बिना इज़ाजत कोई ना आवें
पहरेदार बिठा देना,
कोई भी देखें तो ये बोले, क्या कहना भई क्या कहना,
पार्वती की ज़िद के आगे, भोले बाबा हार गये,
सुन्दर महल बनाने ख़ातिर, विश्वकर्मा तैयार हुए,
पार्वती लक्ष्मी से बोली, पार्वती लक्ष्मी से बोली,
गृह प्रवेश में आ जाना,
कोई भी देखें तो ये बोले, क्या कहना भई क्या कहना,
गृह प्रवेश करवाने ख़ातिर, पण्डित को बुलवाया था,
विसरवाहा था बड़ा ही ज्ञानी, गृह प्रवेश करवाया था,
सुन्दर महल बना सोने का, सुन्दर महल बना सोने का,
इसे दान में दे देना,
कोई भी देखें तो ये बोले, क्या कहना भई क्या कहना,
जिसकी जो तकदीर है संजू, बस उतना ही मिलता है,
मालिक की मरजी के बिन तो, पत्ता तक ना हिलता है,
तू तो भजन किए जा प्यारे, तू तो भजन किए जा प्यारे,
इस दुनियाँ से क्या लेना,
कोई भी देखें तो ये बोले, क्या कहना भई क्या कहना,
पार्वती बोली भोले से, ऐसा महल बना देना,
कोई भी देखें तो ये बोले, क्या कहना भई क्या कहना,
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Parvati Boli Bhole Se || Sanjay Mittal || Top Shivratri Bhajan Sci
Album Name: Om Hari Om
Singer Name: Sanjay Mittal
Song : Parvati Boli Bhole Se
Writter: Sanju Sharma ,Gopal Ji, Tarachand Ji,Damodar Ji, Sunil , Shyam Aggarwal
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
