प्रभु मुझ अनाथ पर दया किजिये भजन
दीनानाथ अनाथ का भला मिला संयोग
गर मुझे ना ताराँ तो हंसी करेंगे लोग
प्रभु मुझ अनाथ पर दया किजिये
आप अपने चरणों को धुला लीजिए
मेरे घाट आ गए हैं चरण को बढ़ाइए
आइए करीब आके चरण को धुलाइये
हाथ मेरे माथे पे रख दीजिये
आप अपने चरणों को धुला लीजिए
रीतियों से पार करना केवटों का काम है
पार करते आप सबको केवटों का नाम है
मेरी हर बात पर गौर कीजिए
आप अपने चरणों को धुला लीजिए
चरण को धुलाकरके नाव में बिठाया
नाव में बिठा कर के पार पहुंचाया
पार किया है तुमको मुझे तारिये
आप अपने चरणों को धुला लीजिए
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
"थोड़ा इंतज़ार का मज़ा लीजिये " फिल्मी धुन पर भजन | Mukesh Kumar Meena Bhajan | ram bhajan
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें।
|