लेके गौराजी को साथ भोले भाले भोलेनाथ
लेके गौराजी को साथ, भोले भाले भोलेनाथ
काशी नगरी से आये हैं, शिव शंकर
देखो भूतनाथ सरकार, होकर नंदी पे असवार
काशी नगरी से आये हैं,शिव शंकर,
लेके गौराजी को साथ,
नंदी पे सवार होके डमरुँ बजाते
चले आ रहे हैं भोले हरि गुण गाते
पहने नर मुंडो की माल
ओढ़े तन बाघम्बर छाल
काशी नगरी से आये हैं,शिव शंकर
लेके गौराजी को साथ, भोले भाले भोलेनाथ
काशी नगरी से आये हैं, शिव शंकर
लेके गौराजी को साथ,
हाथ मे त्रिशूल लिए भोले हमारे
झोली गले मे डाले गोकुल पधारे
पहुंचे नंदजी के द्वार,शिवजी बोले बारम्बार
काशी नगरी से आये हैं,शिव शंकर
लेके गौराजी को साथ, भोले भाले भोलेनाथ
काशी नगरी से आये हैं, शिव शंकर
लेके गौराजी को साथ,
कहाँ है यशोदा मैया कृष्ण कन्हैया
दरश करादे रानी लेऊँ मैं बलाइयाँ
सुनकर नारायण अवतार,आया हूँ मैं तेरे द्वार
काशी नगरी से आये हैं,शिव शंकर
लेके गौराजी को साथ, भोले भाले भोलेनाथ
काशी नगरी से आये हैं, शिव शंकर
लेके गौराजी को साथ,
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
"लेके पहला पहला प्यार "फिल्मी धुन शिव भजन | Krishna | Mukesh Kumar official Bhajan
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं