हरी नाम का जाप करें हम मोक्ष मिलेगा वंदन से भजन
हरी नाम का जाप करें हम,
मोक्ष मिलेगा वंदन से,
हम चाहे यदि अपनी मुक्ति,
जनम मरण के बंधन से,
भक्ति योग का मार्ग सरल है,
भक्ति योग रस पीना हैं,
दास बने हम हरी चरणों के,
चरणों में ही जीना है,
अमृत रस हम पा ही लेंगे,
श्याम क्षीर मन मंथन से,
हम चाहे यदि अपनी मुक्ति,
जनम मरण के बँधन से,
हरी नाम का जाप करें हम
मोक्ष मिलेगा वंदन से,
हम चाहे यदि अपनी मुक्ति,
जनम मरण के बंधन से,
परम पदों को पा जाएँ,
पद पाए परम सुखों का,
सब पीड़ा हरी हर लेंगे,
फिर हटेगा बोझ दुखो का,
प्रीत हमारी सच्ची होगी,
गोकुल की जसोमति नंदन से,
हम चाहे यदि अपनी मुक्ति,
जनम मरण के बंधन से,
हरी नाम का जाप करें हम
मोक्ष मिलेगा वंदन से,
हम चाहे यदि अपनी मुक्ति,
जनम मरण के बंधन से,
हरी नाम का जाप करें हम
मोक्ष मिलेगा वंदन से,
हम चाहे यदि अपनी मुक्ति,
जनम मरण के बंधन से,
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं